अमरावतीमुख्य समाचार

अभी तक सस्पेंड नहीं हुए कोली और नांदने

दिसंबर में रिश्वत लेते पकडे गए थे दोनों एक्साइज निरीक्षक

  •  गृहमंत्रालय में प्रलंबित है दोनों के निलंबन का प्रस्ताव

अमरावती/प्रतिनिधि दि.18 – अमरावती एक्साइज कार्यालय में कार्यरत दो निरीक्षकों को दिसंबर महिने में 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकडा था. एसीबी की इस कार्रवाई के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया और बाद में यह दोनों न्यायालयीन आदेश पर जमानत पर रिहा भी किये गए, लेकिन आश्चर्य की बात यह कि पिछले 3 महिने से अभी तक इन दोनों रिश्वतखोर निरीक्षकों के निलंबन के आदेश मंत्रालय से जारी नहीं हुए.
उल्लेखनीय है कि 22 दिसंबर 2020 को रेस्टारेंट व बार मालक रहने वाले एक व्यक्ति की शिकायत पर एन्टी करप्शन ब्युरो ने दिलीप बापु कोली (55, कोल्हापुर) और अरविंद मोतीराम नांदने (40) को गिरफ्तार किया था. इन दोनों ने बिअर बार का लाइसेंस निकाल देने के लिए मदत करने के बदलें में दिलीप कोली ने 45 हजार की रिश्वत की मांग की थी और उसकी पहली किश्त के तौर पर 30 हजार रुपए देने कूे लिए कहा था. इस मामले में शिकायतकर्ता ने एन्टी करप्शन ब्युरो में शिकायत दर्ज की थी. पश्चात 3 दिसंबर व 21 दिसंबर को रिश्वत की मांग की जांच पडताल की गई. इस जांच पडताल में अरविंद नांदने ने शिकायतकर्ता को हर महिने 2 हजार रुपए किश्त देने की मांग करना मान्य किया. उसके दूसरे दिन 22 दिसंबर को एसीबी ने जाल बिछाया. दिलीप कोली ने शिकायतकर्ता को 30 हजार रुपए लेकर कैम्प परिसर के वासुदेव अपार्टमेंट स्थित निवास पर बुलाया था. मुख्य गेट के पास दिलीप कोली ने रिश्वत की रकम लेते ही उसे एन्टी करप्शन के दल ने हिरासत में लिया था. इस घटना को आज दो माह से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन एक्साइज निरीक्षक दिलीप कोली और नांदने को निलंबित नहीं किया गया. बताया जाता है कि उनके निलंबन का प्रस्ताव मंत्रालय भेजा गया है, लेकिन उसपर अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है.

हमने कोली के निलंबन का प्रस्ताव मंत्रालय में भेज दिया है. लेकिन यह प्रस्ताव वहां प्रलंबित है, आगामी एक दो दिन में उनके निलंबन के आदेश जारी हो सकते है.
– तावडे, एक्साइज अधिक्षक, अमरावती

 

Back to top button