रत्नागिरी दि.30 – राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रत्नागिरी में स्थापित कोकाकोला कंपनी के प्रकल्प क भूमिपूजन करते हुए कहा कि, इस कंपनी में स्थानीय लोगों को निश्चित तौर पर रोजगार उपलब्ध होगा और किसी भी तरह की राजनीति के लिए कोंकण क्षेत्र के लोगों का नाहक इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. सीएम शिंदे ने यह भी कहा कि, कोंकण ने हमेशा ही शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे से प्रेम किया. ऐसे में कोंकण के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. इसी सोच के तहत कोंकण क्षेत्र में कोकाकोला कंपनी के प्रकल्प शुरु किया गया है. यह कंपनी वर्ष 2015 में भी कोंकण आने की इच्छूक थी. जिसके लिए तत्कालीन मुख्यंमत्री देवेंद्र फडणवीस ने अमरीका का दौरा भी किया था और सारी बाते तय भी हो गई. परंतु बाद मेें आयी नई सरकार ने इस मामले को लटकाए रखा.