अमरावतीमुख्य समाचार

एक लूटेरे को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

  •  सेवा निवृृत्त शिक्षक से लूटे थे 21 हजार रुपए

  •  मालटेकडी विश्रामगृह के पास की घटना

अमरावतीप्रतिनिधि दि. 3 – सिटी कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के मालटेकडी विश्राम गृह के पास एक सेवानिवृत्त शिक्षक के पास से 21 हजार रुपए रखी थैली दो लूटेरों ने लूट ली थी. इस मामले में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है.
वसीम खान आसीफ खान (25, अकबर नगर) यह गिरफ्तार किये गए लूटेरे का नाम है. विलास नगर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक मुंदे ने कोतवाली पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार कुछ दिन पूर्व मुंदे बस स्टैंड जवादे मंगल कार्यालय के समीप स्थित एक बैंक से 21 हजार रुपए निकालकर एक छोटी थैली में रुपए रखकर पैदल मालटेकडी की ओर जा रहे थे. इस दौरान माल टेकडी के पास विश्रामगृह के पास लगी कॉर्नर पर बेंच पर बैठे इस बीच मोटरसाइकिल पर दो युवक उनके पास आये और कोई पता पूछने लगे. इतने में मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे आरोपी ने सेवानिवृत्त शिक्षक मुंदे के हाथ पर झपटा मारते हुए रुपए रखी थैली छिनकर भाग गए. इस शिकायत पर पुलिस ने दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दफा 392, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की. इस दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी वसीम खान को गिरफ्तार कर लिया, जबकि आरोपी वसीम खान के फरार साथी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. यह कार्रवाई कोतवाली के थानेदार शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में एपीआई सोनोने, गजानन ढेवले, आशिष दीघे, इमरान खान, सागर ठाकरे, विनोद मालवे, निलेश जुनघरे की टीम ने की.

Back to top button