अमरावतीमुख्य समाचार

कोतवाली पुलिस ने तैयार की दो टीम

मामला दिनदहाडे बाईक सवार से 20 लाख रुपए की नाकाम लूटपाट का

  • आरोपियों को पकडने के लिए हर एंगल से की जा रही जांच

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – शहर में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन चल रहा है और इस घडी में भी अपराधिक गतिविधियां भी सामने आ रही है. गुरुवार की सुबह सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले मालवीय चौक से जयस्तंभ चौक परिसर में एक्साइज बैटरीज दुकान के सामने तीन बदमाशों ने बाइक सवार मनोज चौधरी की आंखों में मिर्च पावडर फेंककर उसके पास से 19 लाख 50 हजार रुपयों से भरी बैग को छिनकर ले जाने की कोशिश की. लेकिन बाइक सवार ने तीनों बदमाशों का जमकर प्रतिकार किया. जिससे उनकी लूट की कोशिश नाकाम हो गई. यह घटना गुरुवार की सुबह 11 बजे के करीब घटीत हुई थी. इस घटना की तहकीकात करने के लिए सिटी कोतवाली पुलिस ने दो टीमें तैयार की है और यह टीम लूटेरों को पकडने के लिए अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है.
इस संबंध में सिटी कोतवाली थाने के पुलिस निरीक्षक आठवले ने बताया कि अब तक सीसीटीवी फूटेज जांच ने के बाद कोई भी सुराग हाथ नहीं लगे है. तस्वीरे काफी धुंधली नजर आ रही है. जिसके चलते पता लगा पाना मुश्किल हो रहा है फिर भी यह लूटपाट का मामला काफी गंभीर होने से पुलिस की दो टीमें तैयार की गई है. इनमें से एक टीम जहां पर इस वारदात को अंजाम दिया गया वहां के सीसीटीवी फूटेज जांचते हुए उस एंगल से आरोपियों को ढुंढने की तलाश में जुटी हुई है. वहीं दूसरी टीम उन अपराधियों को ढुंढ रही है जो ऐसे ही मामले से जुडे हुए है. उनको ढुंढकर वे अभी क्या कर रहे है, यह तलाशा जा रहा है. इसके बाद ही लूटेरों को पकडा जा सकता है. फिलहाल मामले की कडाई से जांच चल रही है.

Related Articles

Back to top button