अमरावतीमुख्य समाचार

कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग को लिया कब्जे में

एक नाबालिग अब भी फरार

  • मामला खत्री काम्प्लेक्स के पांच दुकानों में सेंधमारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में आनेवाले खत्री कॉम्पलेक्स की तकरीबन पांच दुकानों को अज्ञात चोरों ने गत रोज सेंधमारी का निशाना बनाया. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज के आधार पर एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. जबकि एक नाबालिग फरार बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार हरीष बजाज की खत्री कॉम्पलेक्स में रितू एंटरप्रायजेस नामक कपडे की दुकान है. रोजाना की तरह वे सोमवार की सुबह दुकान खोलने के लिए गए थे. इस समय उनको दुकान का शटर टूटा हुआ दिखाई दिया. यहीं नहीं तो उनके दुकान से सटे अन्य चार से पांच दुकानों के शटर भी टूटे हुए दिखाई दिए. अज्ञात चोरों ने रितू एंटरप्रायजेस दुकान की गल्ले से देढ हजार, मनीष कुकरेजा की दुकान से 3 हजार रुपए, हरीष पिंजानी की दुकान से 8 हजार, ईश्वर दामेधर, शंकर भटेजा, प्रणय देशमुख की दुकान से नगद रकम और जयपाल चेलानी की दुकान से 9 हजार रुपयों के माल पर हाथ साफ कर दिया था. सिटी कोतवाली पुलिस ने हरीष बजाज की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी. सिटी कोतवाली पुलिस ने खत्री काम्प्लेक्स में जाकर जिन पांच दुकानों में सेंधमारी हुई. उन दुकानों में लगे सीसीटीवी फूटेज जांचे गए. इनमें से एक दूकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो नाबालिग चोरी करते दिखाई दिये. इन फूटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस ने 12 वर्षीय नाबालिग को कब्जे में लिया. जबकि सीसीटीवी फूटेज में दिखाई देने वाला नाबालिग फरार होने से उसकी तलाश जारी है. मामले की जांच सिटी कोतवाली पुलिस कर रही है.

Related Articles

Back to top button