अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती में फिर तेज रफ्तार पकड़ रहा कोविड संक्रमण

  •  लॉकडाउन का विरोध और ढिलाई पड रहे है भारी

  •  हालात के दोबारा विस्फोटक होने का खतरा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.11 – इस समय दिनोंदिन अमरावती शहर सहित जिले में कोविड संक्रमितों की संख्या दोबारा बढने लगी है और कोविड संक्रमण की रफ्तार तेज होती दिखाई दे रही है. विगत जनवरी माह के अंत में रोजाना पाये जानेवाले कोविड संक्रमितों की संख्या 200-300 के स्तर को पार कर आगे बढनी शुरू हुई थी और फरवरी माह में रोजाना 800 से 900 संक्रमित मरीज पाये जा रहे थे. पश्चात मार्च माह के आते-आते यह संख्या कुछ कम होनी शुरू हुई. हालांकि फरवरी व अप्रैल माह के दौरान 13-13 हजार के आसपास कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके थे. वहीं अप्रैल माह के शुरूआत में रोजाना पाये जानेवाले मरीजों की संख्या कुछ कम होती दिखाई दी. किंतु रोजाना 200 से 300 मरीज मिलने का सिलसिला जारी रहा. लेकिन अब पिछले चार-पांच दिनों से रोजाना कोविड संक्रमितों को आंकडा 350 के स्तर से आगे बढते हुए 400 के स्तर को पार कर रहा है और आये दिन औसतन 4 से 6 संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि, लॉकडाउन लगाये जाने के बाद भी कोविड संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में नहीं आ रही है. जिसके लिए काफी हद तक लॉकडाउन के हो रहे विरोध और लॉकडाउन के दौरान नागरिकों द्वारा प्रतिबंधात्मक नियमों का उल्लंघन किये जाने को जिम्मेदार माना जा सकता है. जिसकी वजह से अमरावती शहर सहित जिले में कोविड संक्रमण की चेन टूट ही नहीं पा रही. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि, प्रशासन द्वारा लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाये जाने के साथ ही प्रतिबंधात्मक नियमों को कडे तरीके से अमल में लाया जाये, ताकि कोविड संक्रमण की चेन को तोडने के साथ ही हालात को नियंत्रित किया जा सके.
अमरावती शहर व जिले के साथ ही समूचे संभाग में लगभग यहीं स्थिति है और संभाग केे बुलडाणा, वाशिम व यवतमाल जिले में कोविड संक्रमण बडी तेजी के साथ फैल रहा है. साथ ही साथ आये दिन रोजाना कोविड संक्रमितों मौत हो रही है.

Related Articles

Back to top button