राज्य में कोविड की तीसरी लहर रहेगी सौम्य
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जताई उम्मीद
* प्रतिबंधात्मक नियमों के पालन को बताया जरूरी
मुंबई/दि.24- राज्य में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या घटने के चलते सरकार द्वारा कई प्रतिबंधों को शिथिल कर दिया गया है. साथ ही शालाओं में सभी कक्षाओं को जल्द ही नियमित तौर पर खोले जाने के बारे में निर्णय लेने की संभावना है. किंतु इसका यह मतलब नहीं कि, कोविड संक्रमण का खतरा पूरी तरह से खत्म हो गया है. अत: सभी ने कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों का बेहद कडाई के साथ पालन करना चाहिए. इस आशय का प्रतिपादन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे द्वारा किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि, कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के आने का खतरा भी बरकरार है. किंतु इस बार कोविड संक्रमण की लहर का स्वरूप बेहद सौम्य रहेगा.
यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि, कोविड संक्रमण की तीसरी लहर के खतरे को लेकर फिलहाल बहुत ज्यादा डरने या घबराने की जरूरत नहीं, बल्कि सभी ने अपना टीकाकरण करवाना चाहिए. क्योेंकि कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन कोरोना के डेल्टा वेरियंट के खिलाफ पूरी तरह से कारगर है. यह बात विभिन्न अध्ययनों के जरिये सामने आ चुकी है. वहीं महाराष्ट्र में अब तक जिनोमिंग सिक्वेंसिंग के दौरान डेल्टा वेरियंट के बाद कोई नया वेरियंट नहीं पाया गया है. किंतु इस समय जर्मनी व ऑस्ट्रेलिया में डेल्टा वेरियंट का प्रभाव काफी अधिक है. अत: हम सभी को भी पूरी सावधानी बरतनी होगी. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार के समक्ष यह मांग भी रखी की, जिन लोगों का टीकाकरण हुए एक साल का समय बीत चुका है, उन्हें अब बुस्टर डोज दिया जाये.