अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कुणाल ढेपे सडक हादसे में बुरी तरह घायल

आज दोपहर गाडगेनगर में ट्रक ने कुचला पैर

अमरावती/दि.23– आज दोपहर साढे तीन बजे के दौरान गाडगे नगर में शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के सामने हुई सडक दुर्घटना में कुणाल भरत ढेपे गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया गया कि मुरूम लदा ट्रक का पहिया कुणाल ढेपे के पैर को कुचलता चला गया. गाडगे नगर पुलिस ने ट्रक जब्त किया है. आरोपी ट्रक चालक की खोज की जा रही है. प्राथमिक रूप से यह भी बताया गया कि किसी बाइक द्बारा कट मारने से कुणाल ढेपे का बैलेंस गया और वह ट्रक की चपेट में आ गये.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि ट्रक एमएच-40/बीएल-2193 कठोरा की तरफ जा रहा था. कॉलेज के सामने ट्रक के लैफ्ट साइड के पहिए की चपेट में दुपहिया सवार ढेपे आ गये. उनका पैर कुचलते ट्रक आगे निकल गया. दुपहिया का नंबर एमएच-27 /डीसी- 7766 है. तत्काल लोग एकत्र हो गये. तुरंत वहां मौजूद लोगों ने जख्मी कुणाल ढेपे को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस जांच कर रही हैं.

Back to top button