मुख्य समाचारविदर्भ

विद्युत शॉक लगने से मजदूर की मौत

खेत मालिक पर मनुष्यवध का मामला दर्ज

वर्धा/दि.22– खेतों में खडी फसल को जंगली जानवरों से नुकसान न हो, इस हेतु कई किसान अपने खेतों के चारो ओर तार की बाड लगाकर उसमें बिजली का करंट छोड देते है. जो कई बार खतरनाक साबित होता है तथा विद्युत प्रवाहित रहने वाले तार के संपर्क में आने की वजह से लोगों की जान भी जाती है. ऐसा ही एक मामला यहां से पास ही स्थित गिरड परिसर में घटित हुआ. जहां पर खेत के चारो ओर लगाई गई तार की बाड में प्रवाहित बिजली का करंट लगने की वजह से किशोर बस्तु उईके (बालाघाट) नामक मजदूर की मौत हो गई. जिसके बाद खेत मालिक नरेंद्र मनोहर हवलाई के खिलाफ सदोष मनुष्यवध का मामला दर्ज किया गया. जानकारी के मुताबिक गिरड स्थित राका जिनिंग प्रेसिंग यूनिट में बालाघाट निवासी किशोर उईके मजदूरी का काम किया करता था और उसी परिसर में झोपडी बनाकर अपने परिवार सहित रहा करता था. इसी परिसर में नरेंद्र हलवाई का खेत है तथा नरेंद्र ने अपने खेत में गेहूं की फसल की सुरक्षा करने हेतु खेत के चारो ओर लोहे की तार का बाड लगाते हुए उसमें विद्युत करंट छोड रखा था. किशोर उईके जब कारखाने से निकलकर अपने घर जाने हेतु निकला, तो विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ जाने की वजह से उसे बिजली का जोरदार झटका लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में मृतक की पत्नी द्वारा गिरड पुलिस थाने में दी गई शिकायत के आधार पर खेत मालिक नरेंद्र हलवाई के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button