मुख्य समाचारविदर्भ

ताडोबा व्याघ्र प्रकल्प में लक्ष्मी हथिनी ने दिया बच्चे को जन्म

चंद्रपुर/प्रतिनिधि दि.10 – ताडोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प अंतर्गत कोलसा वन परिक्षेत्र के बोटेझरी हाथी कैम्प में लक्ष्मी नामक मादा हाथी ने सोमवार 6 सितंबर को एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. यह बच्चा नर है तथा जच्चा-बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित है. वहीं इससे पहले लक्ष्मी हथिनी द्वारा जन्म दिया गया बच्चा अब तीन-साढे तीन वर्ष का हो गया है.
ताडोबा-अंधारी व्याघ्र प्रकल्प के क्षेत्र संचालक जितेंद्र रामगांवकर ने बताया कि, पूरी दुनिया में व्याघ्र पर्यटन के लिए प्रख्यात ताडोबा में बाघों का काफी बडा साम्राज्य है. साथ ही यहां पर हाथियों का भी बेहतरीन तरीके से संवर्धन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button