मुख्य समाचारविदर्भ

वृध्द की आँखों के सामने लालपरी ने पत्नी को कुचला

धाडी के बस स्टॉप की घटना

  • बैंक के काम के लिए साहुर जा रहे थे दम्पत्ति

वर्धा/प्रतिनिधि दि.23 – वृध्दापकाल में पति-पत्नी ही एक दूसरे का आधार रहने से वृध्द दम्पत्ति बैंक के काम से साथ साथ निकले थे. इसी बीच काल बनकर आयी राज्य परिवहन निगम की एसटी ने वृध्द की आँखों के सामने ही उसकी पत्नी को कुचल दिया. रास्ते पर औंधे मुंह गिरी अपनी वृध्द पत्नी को बचाने इस वृध्द ने लोगों से काफी मदद मांगी. वहां उपस्थित लोगों ने तत्काल इस वृध्दा को इलाज के लिए अस्पताल में रवाना किया, लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत होने से वृध्द को बडा धक्का लगा है. यह घटना धाडी स्थित बस स्टैंड के पास घटीत हुई है. जिससे शोक व्यक्त किया जा रहा है.
कमलाबाई गोविंदराव ठाकरे (70) व उसके पति गोविंदराव ठाकरे (75, धाडी) यह दम्पत्ति साथ साथ गुरुवार को सुबह 11 बजे के दौरान बैंक के काम से साहुर जाने के लिए निकले थे. बस मिलनी चाहिए, इस कारण वे दोनों भी धाडी स्थित बस स्टैंड की ओर जा रहे थे. इसी बीच कमलाबाई आर्वी डिपो की एमएच 40/एन 8429 नंबर के वर्धा-वरुड इस एसटी बस के पीछे के पहिये में आ गई. जिसमें वह कुचल दिये जाने से गंभीर जख्मी हुई. आँखों के सामने पत्नी को रास्ते पर तडपते देख गोविंदराव ने मदद के लिए लोगों को आवाज दी. उसी समय समाजसेवक दिनेश लांडे, प्रशांत गावंडे, राहुल घोरमाडे, अनिल चोरे, देवराव भलावी व संदीप चोरे घटनास्थल की ओर गए. उन्हें धनराज गर्जे की निजी मिनी बस में डालकर वरुड स्थित ग्रामीण अस्पताल की ओर ले जाया जा रहा था. किंतु गंभीर चोट आने से कमलाबाई ने बीच रास्ते में ही आखरी सांस ली. इस दुर्घटना से वृध्द गोविंदराव का वृध्दापकाल का एकमात्र आधार छिना गया. दुर्घटना के बाद आष्टी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर बस ताबे में लेकर आष्टी पुलिस थाने में ले जाकर जमा की. इस मामले में एसटी बस चालक अनिल उंदरे पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

Related Articles

Back to top button