अमरावतीमुख्य समाचार

करलगांव घाट में लालपरी का प्रेशर पाइप फटा

चालक की सतर्कता से 32 यात्री सकुशल

यवतमाल/दि.23-घाट चढ रही रापनि की बस का प्रेशर पाइप अचानक फटने से ब्रेक फेल हो गया, लेकिन समय रहते चालक ने सतर्कता दिखाते हुए बस को 150 फूट दूरी पर पिछे ले जाकर पहाड के आधार से रोक दिया, जिससे 32 यात्रियों की जान बच गई. सभी यात्रियों ने राहत की सांस ली. यह घटना शनिवार दोपहर 1.30 बजे के करीब यवतमाल से धामणगांव मार्ग के करलगांव घाट में हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार एमएच 40/8089 नंबर की बस धामणगांव से यवतमाल की ओर आ रही थी. इस बस में 32 यात्री सफर कर रहे थे. करलगांव घाट चढते समय एक मोड पर इस बस का रबर का एअर पाइप फट गया. और बस पिछे की ओर जाने लगी, लेकिन चालक ने बस को नियंत्रण में लाते हुए रोका. इस घटना में बस में सवार चार से पांच यात्रियों को छोटी-मोटी चोट आई. इस बस के एअर प्रेशर पाइप को ज्वाइंटर लगाया गया था. ज्वाइंटर के भरोसे काम चलाया जा रहा है. इससे यात्रियों की जान को खतरा निर्माण हो सकता है.

Back to top button