मराठी भाषा विद्यापीठ के लिए जल्द हो भूमिअधिग्रहण
उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने दिए निर्देश
नागपुर /दि.8– अमरावती जिले के रिद्धपुर में बनाए जाने वाले मराठा भाषा विद्यापीठ हेतु भूमिअधिग्रहण की कार्रवाई को तेज गति प्रदान करते हुए पूर्ण किया जाए, ऐसा निर्देश राज्य के उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री तथा अमरावती की जिला पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल द्वारा जारी किया गया.
रिद्धपुर में स्थापित होने वाले मराठी भाषा विद्यापीठ को लेकर मंत्री चंद्रकांत पाटिल के अध्यक्षता के तहत नागपुर के वसंतराव नाईक शासकीय कला व सामाजिक विज्ञान संस्था (मॉरिस कॉलेज) में समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें उच्च व तंत्र शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव विकासचंद्र रस्तोगी, उपसचिव अजित बाविस्कर, सहसचिव प्रताप लुबाल, अमरावती के जिलाधीश सौरभ कटियार, विभागीय उपायुक्त गजेंद्र बावणे, उच्च शिक्षा संचालक शैलेेंद्र देवलानकर, सहसचिव प्रकाश बच्छाव, डॉ. उमेश काकडे, संतोष चव्हाण व प्रशासन अधिकारी डॉ. प्रभू दवने के साथ ही रिद्धपुर के महंत कारंजेकर बाबा व महंत वाइनदेशकर बाबा उपस्थित थे.
इस बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि, मराठी भाषा विद्यापीठ शुरु हो ऐसी मांग विगत कई वर्षों से की जा रही थी. जिसका महत्व ध्यान में रखते हुए सरकार ने समिति गठित की और समिति ने अपनी रिपोर्ट पेश की. मराठी भाषा विद्यापीठ में विविध ज्ञान शाखा, शिक्षाक्रम व पाठ्यक्रम चलाते समय विद्यार्थी किस तरह से रोजगारक्षम हो सकते है. इसका भी विचार किया गया है. ऐसे में मराठी भाषा विद्यापीठ के लिए जगह अधिग्रहण करने के साथ ही नियमों व शर्तों की जांच करते हुए उपविभागीय अधिकारी ने तत्काल अपनी रिपोर्ट पेश करनी चाहिए. साथ ही भूमि अधिग्रहण के बारे में किसानों को अवगत करना चाहिए, ऐसा निर्देश भी मंत्री पाटिल द्वारा दिया गया.