बिना उद्योग वाले भूखंड वापिस लिए जाए
उद्योग मंत्री उदय सामंत ने दिए निर्देश
वर्धा/दि.24 – औद्योगिक वसाहत के जिन भूखंडों पर आवंटन के बावजूद विगत लंबे समय से कोई औद्योगिक ईकाई शुरु नहीं की गई है. ऐसे भूखंडों को वापिस लेने का निर्देश राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने जारी किए है. वर्धा के जिलाधीश कार्यालय में मंत्री उदय सामंत ने महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल के औद्योगिक क्षेत्र तथा मुख्यमंत्री रोजगार निर्मिति कार्यक्रम की समीक्षा की. इस अवसर पर क्षेत्र के सांसद रामदास तडस तथा औद्योगिक महामंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. इस समय मंत्री उदय सामंत ने एमआईडीसी की समीक्षा करते हुए जिले के औद्योगिक क्षेत्रों की स्थिति और वहां पर रहने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली और जहां पर भूखंडों की मांग अधिक है, ऐसे स्थानों पर अतिरिक्त जमीन अधिग्रहित व संपादित करने की बात भी कही तथा ऐसी जमीनों को इच्छूक उद्योजकों को जल्द से जल्द वितरीत करने का निर्देश भी दिया. इसके अलावा यह भी कहा कि, जिन औद्योगिक भूखंडों पर आवंटन के बावजूद अब तक औद्योगिक ईकाई स्थापित नहीं हुई है. ऐसे भूखंडों को संबंधितों से तत्काल वापिस ले लिया जाए और ऐसे भूखंडों को अन्य उद्योजकों को उद्योग स्थापना हेतु वितरीत किया जाए.