अकोलामुख्य समाचार

सांगलुद से बडी मात्रा में गांजा जब्त

आरोपी अविनाश मोकलकार भी गिरफ्तार

अकोला/प्रतिनिधि दि.20 – बोरगांव मंजु पुलिस स्टेशन अंतर्गत सांगलुद स्थित एक घर से प्रतिबंधित रहने वाला नशीले पदार्थ गांजा की अवैध रुप से बिक्री शुरु रहने की जानकारी पर आतंकवाद विरोधी कक्ष ने छापा मारकर गांजा का स्टॉक जब्त किया है.
सांगलुद निवासी अविनाश गजानन मोकलकार (35) यह अपने घर से प्रतिबंधित रहने वाले गांजा की अवैध रुप से बिक्री कर रहा था. इस तरह की जानकारी आतंकवाद विरोधी कक्ष प्रमुख विलास पाटील को मिली. इस जानकारी पर उन्होंने दल के साथ नजर रखकर गांजा बिक्री करते समय अविनाश मोकलकर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. उसके पास से गांजा का स्टॉक जब्त किया गया है. इस मामले में आरोपी के खिलाफ बोरगांव मंजु थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

Back to top button