पार्टी संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव
विविध सेल के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को न्याय देने का प्रयास
अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – शहर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए कांग्रेसियों ने कमर कसी है. जिसके चलते पार्टी संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव किए जा रहे हैं. विविध सेल के माध्यम से शहर के प्रत्येक तबके के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को न्याय दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को राजकमल चौक स्थित शहर कांग्रेस कार्यालय में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई.
बैठक में पूर्व महापौर विलास इंगोले, वरिष्ठ नेता, पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख उपस्थित थे. इस समय विविध सेल अध्यक्षों की नियुक्ति कर उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गया. शिक्षक सेल अध्यक्ष पद पर प्रदीप शेवतकर की नियुक्ति की गई. वहीं विधि सेल अध्यक्ष पद पर एड. श्रीकांत नागरीकर, पदवीधर मतदार सेल अध्यक्ष पद पर श्याम प्रजापति की नियुक्ति की गई है.
यहां बता दें कि शहर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी बबलु शेखावत व्दारा संभालने के बाद शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. स्वयंफूर्ति से कांग्रेस कार्यकर्ता काम कर रहे हैं. इस समय डॉ. सुनील देशमुख ने आगामी मनपा चुनावों को ध्यान में रखकर कार्यकर्ताओं ने जनता से संपर्क बढ़ाकर कांग्रेस की नीति आमजनों तक पहुंचाने का काम करने का संदेश दिया. वहीं बबलु शेखावत व विलास इंगोले ने कहा कि जब से पूर्व पालकमंत्री सुनील देशमुख ने पार्टी का दामन थाना है, तब से पार्टी संगठन काफी मजबूत हुआ है. अनेक कार्यकर्ता पार्टी से जुड़ रहे हैं. इसलिए सभी ने एकजुट होकर काम करते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना चाहिए. संचालन संजय वाघ व सलीम मीरावाले ने किया. इस समय महाराष्ट्र प्रदेश विकलांग विकास सेल के अध्यक्ष किशोर बोरकर,महाराष्ट्र प्रदेश सचिव नंदकिशोर कुइटे,राजू भेेले,हमीद शद्दा,एड.जिया खान,शम्स परवेज,संजय पमनानी,एड.रुपेश सवई,एड.समीर पठान,एड. प्रभाकर वानखडे,एड.जुबेर अहमद, एड.रत्नपाल लांजेवार,प्रा.नंदकिशोर अंबाडकर, प्रा.सुरेश यावले, प्रा. विशाल जाधव, शेख अजीम, अब्दुल रहीम,प्रा.देविदास उमप,विपुल इंगोले,भूषण इंगलकर,कुणाल यावलीकर,अभिजीत भिवापुरे,यश निस्ताने, आशुतोष पानसरे, शंतनु पवार,अमोल वारे,दत्ता राऊत, राहुल पलसकर आदि उपस्थित थे.