अमरावतीमुख्य समाचार

पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए दो सैनिकोें को दी गई अंतिम विदाई

काटोल व कोल्हापुर में उमडा अपार जनसमुदाय

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६- दो दिन पूर्व पाकिस्तान द्वारा जम्मु कश्मीर में युध्दविराम का उल्लंघन करते हुए की गई फाईरिंग में शहीद हुए भारतीय सेना के दो जवान भूषण सतई व ऋषिकेश जोंधले का महाराष्ट्र के काटोल एवं कोल्हापुर स्थित उनके पैतृक गांव में पुरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस अवसर पर भारतीय सेना के विशेष दस्तों ने अपने दोनों बहादुर सैनिकों को अंतिम सलामी दी. साथ ही महाराष्ट्र सरकार व स्थानीय प्रशासन की ओर से भी दिवंगत सैनिकों के पार्थिव पर पुष्पचक्र अर्पित करते हुए उन्हें आदरांजली दी गई. दोनों सैनिकों की अंतिम यात्रा में अपार जनसमुदाय उमडा था और हजारों नम आंखों ने भारत के इन दोनों वीर सपूतों को अंतिम विदाई दी.

Back to top button