गत वर्ष शहर के निजी अस्पतालों में जन्मे 12823 बच्चे
6,741 लडकों व 6,082 लडकियों की हुई पैदाइश
* मनपा के ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज है जानकारी
अमरावती/दि.2 – अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत स्थित निजी अस्पतालों में होने वाली प्रसूतियों के जरिए जन्मे बच्चों की जानकारी को रोजाना ही अमरावती मनपा के स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर अपडेट किया जाता है और इस पोर्टल पर दर्ज जानकारी के मुताबिक वर्ष 2024 में 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक अमरावती मनपा क्षेत्र में 12,823 बच्चों का शहर के निजी अस्पतालों में जन्म हुआ. जिनमें 6,741 लडकों व 6,082 लडकियों का समावेश रहा. यह लिंगानुपात के लिहाज से प्रति 1 हजार लडकों के पीछे 902 लडकियों का अनुपात है.
इस संदर्भ में दैनिक अमरावती मंडल को जानकारी देते हुए मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि, अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत निजी अस्पतालों में होने वाली प्रसूतियों के जरिए जन्म लेने वाले बच्चों की जानकारी को संकलित करने हेतु मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक पोर्टल तैयार किया गया है. जिस पर शहर में निजी अस्पतालों में पैदा होने वाले बच्चों की जानकारी को रोजाना ही अपडेट किया जाता है. जिसके तहत नवजात बच्चे के माता-पिता के नाम तथा प्रसूति होने वाले अस्पताल का नाम भी इस पोर्टल पर दर्ज किया जाता है. इस पोर्टल पर दर्ज जानकारी के मुताबिक विगत एक वर्ष के दौरान अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत निजी अस्पतालों में 12,823 बच्चों का जन्म हुआ है. जिनमें 6,741 लडकों एवं 6,082 लडकियों का समावेश है.
* महिना निहाय जानकारी
महिना लडके लडकियां कुल
जनवरी 610 498 1,109
फरवरी 513 497 1,010
मार्च 507 560 1,067
अप्रैल 607 562 1,169
मई 640 540 1,180
जून 460 530 990
जुलाई 331 318 649
अगस्त 520 431 951
सितंबर 558 475 1,033
अक्तूबर 673 607 1,210
नवंबर 622 524 1,144
दिसंबर 700 540 1,240
कुल 6,741 6,082 12,823