लासूर मंदिर अब जिले का विकसित पर्यटन स्थल होगा
सांसद नवनीत राणा के प्रयासो से प्रारुप को मंजूरी, अध्यादेश जारी

* दर्यापुर के इस पौराणिक शिवमंदिर के जिर्णोद्धार के लिए 32.46 करोड मंजूर
अमरावती/दि. 6 – पूर्णा नदी के तट पर बसा जिले के दर्यापुर तहसील में आनेवाला छोटासा गांव लासूर है. यहां का ऐतिहासिक व पौराणिक आनंदेश्वर शिव मंदिर अब अमरावती जिले का एक विकसित पर्यटन स्थल होने वाला है. सांसद नवनीत राणा के प्रयासो से इस हेमाडपंथी मंदिर का कायापलट होने वाला है. नवनीत राणा के प्रयासों से केंद्र सरकार के आदेश पर राज्य सरकार ने 32 करोड 46 लाख रुपए का विकास प्रारुप मंजूर किया है.
अमरावती लोकसभा क्षेत्र के सर्वांगिण विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहनेवाली सांसद नवनीत राणा ने दर्यापुर तहसील के लासूर ग्राम के पौराणिक शिवमंदिर के कायाकल्प के लिए दिल्ली से मुंबई तक प्रयास किए. क्योंकि लासूर का यह पौराणिक मंदिर केंद्र सरकार के पुरातत्व विभाग के अधिन आता है. इस कारण इस आनंदेश्वर शिव मंदिर के सर्वांगिण विकास के लिए सर्वप्रथम पुरातत्व विभाग की मंजुरी आवश्यक रहने से नवनीत राणा ने इस दिशा में प्रयास किए और परिसर के विकास के लिए 50 करोड रुपए का प्रारुप तैयार कर केंद्र शासन के पुरातत्व विभाग के समक्ष प्रस्तुत किया. पश्चात इस प्रारुप के लिए केंद्र व राज्य सरकार के संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. इन प्रयासो के कारण केंद्र सरकार के आदेश पर राज्य सरकार ने लासूर के इस पौराणिक शिव मंदिर के विकास प्रारुप के लिए 32 करोड 46 लाख रुपए की निधि मंजूर की है. इस संबंध में शासन निर्णय भी जारी किया गया है. निधि भी उपलब्ध हो गई है. केंद्र सरकार के अधिन विषय रहने से विविध विभागों की एनओसी अनिवार्य है. इस कारण सांसद नवनीत राणा अब एनओसी के लिए प्रयासरत है. वर्तमान में लोकसभा का अधिवेशन शुरु रहने से वे एनओसी हासिल करने में जुटी हुई है. जल्द ही लासूर के पौराणिक आनंदेश्वर शिव मंदिर के जिर्णोद्धार का काम जल्द शुरु होगा और जिले के नागरिको को सभी सुविधा से सुसज्ज नया पर्यटन क्षेत्र उपलब्ध होगा.