अमरावतीमुख्य समाचार

27 को स्व. बालासाहब चिठोरे स्मृति आयसीयू का उद्घाटन

रोटरी इंद्रपुरी के सहयोग से संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल में होगा शुभारंभ

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – स्थानीय रोटरी क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी द्वारा ग्लोबल ग्रांट के माध्यम से स्थानीय श्री संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल में तैयार किये गये स्व. बालासाहब चिठोरे स्मृति आयसीयू का उद्घाटन आगामी 27 जनवरी को समारोहपूर्वक किया जायेगा. श्री संत अच्युत महाराज की जयंती अवसर पर श्री संत अच्युत महाराष्ट्र ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. अनिल सावरकर की अध्यक्षता में आयोजीत समारोह में जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम तथा रोटरी डिस्ट्रीक्ट-3030 के प्रांतपाल शब्बीर शाकीर व पूर्व प्रांतपाल राजेंद्र भामरे के हाथों इस आयसीयू का शुभारंभ किया जायेगा.
बता दें कि, समूचे विदर्भ में गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों को अत्यल्प शुल्क में गुणवत्तापूर्ण व अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा श्री संत अच्युत महाराज हार्ट हॉस्पिटल द्वारा प्रदान की जाती है. तथा इस निस्पृह सेवा को देखकर वैश्विक स्तर पर सेवा कार्य करनेवाले रोटरी इंटरनैशनल ने रोटरी क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी के मार्फत इस अस्पताल में आयसीयू सेंटर का सेटअप उपलब्ध कराने का निर्णय लिया. जिसमें स्थानीय चिठोरे परिवार द्वारा पुरे समर्पित भाव के साथ सहयोग किया गया. जिसके चलते इस आयसीयू का नामकरण रोटरी फाउंडेशन द्वारा प्रायोजीत स्व. बालासाहब चिठोरे स्मृति आयसीयू किया गया है. इसके अलावा इस सेवाभावी उपक्रम में रोटरी फाउंडेशन एवं रोटरी क्लब ऑफ नेपाल के साथ ही डॉ. उमेश सावरकर, स्वरूपा गृप, घरकुल इंडस्ट्रीज प्रा.ली., अमरावती मशिनरी मर्चंटस् एसो., घनश्याम खंडेलवाल, हारूण अब्दुल शकूर, दिलीपभाई पोपट एवं रोटरी क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी के सभी सदस्यों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया. ऐसी जानकारी रोटरी इंद्रपुरी के अध्यक्ष प्रशांत व्यास व पूर्व अध्यक्ष सचिन देशमुख द्वारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button