अमरावतीमुख्य समाचार

171 रक्त बोतल संग्रहण से स्व. अंबादासपंतजी वैद्य को अभिवादन

छात्रों की उत्स्फूर्त सहभाग : रक्तपेढी के दल का साथ

अमरावती/ दि. 9– श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के आद्य संस्थापक गुरुवर्य स्व. अंबादासपंतजी वैद्य की पुण्यतिथि निमित्य शनिवार 9 सितंबर को मंडल के अनंत क्रीड़ा मंदिर में सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मंडल के डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, इंजीनियरिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस रक्तदान शिविर में युवाओं, कर्मचारियों और नागरिकों ने स्वस्फूर्त रूप से भाग ले कर 171 रक्त थैलियों का संग्रह कर गुरुवर्य स्व. अंबादासपंतजी वैद्य को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस भव्य रक्तदान शिविर की शुरुआत मंडल के आद्य संस्थापक गुरुवर्य अंबादासपंतजी वैद्य की प्रतिमा पूजन के साथ हुई. इस अवसर पर मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, मंडल के सचिव प्रो. डॉ. माधुरीताई चेंडके, सचिव प्रो. रवींद्र खांडेकर, प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास देशपांडे, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अंजलि राऊत, डॉ. अरुण खोडस्कर, महेंद्र भूतड़ा, राजेश पिडली, जिला सामान्य अस्पताल जिला सर्जन डॉ. सौंदले, रक्तदान समिति के अध्यक्ष अजय दातेराव, डॉ. मधुकर बुरनासे, डॉ. लक्ष्मीकांत खंडागले, डॉ. संजय तिरथकर, डॉ. विजय पांडे, प्रो. प्रणव चेंडके और प्रो. दीपा कन्हेगांवकर और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस समय प्रो. प्रणव चेंडके रूस के आंतरराष्ट्रीय ओलंपिक विश्वविद्यालय का दौरा करने जा रहे है. खेल-शिक्षा समझौते के तहत भारतीय पारंपरिक खेल, संस्कृति और शिक्षा का मार्गदर्शन करेंगे. इस अवसर पर गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उनका अभिनंदन किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य मान्यवरों ने अपनी संवेदना व्यक्त की. स्व. गुरुवर्य अंबादासपंतजी वैद्य के कार्य, दूरदर्शिता से अवगत कराया. इस अवसर पर उन्होंने वर्तमान युवा पीढ़ी से मुख्य रूप से देश और समाज के लिए किये गये उनके कार्यों की प्रेरणा को आत्मसात करने की अपील की. सुबह 9 बजे शुरू हुए इस रक्तदान शिविर में जिला सामान्य अस्पताल ब्लड बैंक के डॉ. मिलिंद तायडे, डॉ. पंजाबराव देशमुख हॉस्पिटल ब्लड बैंक के डॉ. अक्षय जोशी के मार्गदर्शन में उनकी विशेषज्ञ टीमों ने मेले में सेवाएं दी.
डिग्री कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के सहयोग से इस भव्य रक्तदान शिविर को रासेयो विभाग प्रमुख प्रा. प्रणाली लांडगे, प्रो. नचिकेत राठेड़, कार्यक्रम अधिकारी वैभव बनकर एवं प्रो. पुष्पजा सौदागरे के साथ-साथ आदित्य पाचखेड़े, ओंकार परदेशी, आकाश केशरवानी, निखिल साखे, मंथन जांभूळकर सह छात्रों का बहुमूल्य सहयोग मिला. कार्यक्रम का परिचय डॉ. विदर्भ केसरी डॉ. संजय तिरथकर ने दिया. संचालन प्रा. आशीष हटेकर और आभार डॉ. मधुकर बुरनासे ने माना.

 

Related Articles

Back to top button