अमरावतीमुख्य समाचार

रचना सृष्टि का कल शुभारंभ

प्रकृति के सानिध्य में निर्मित

  • नैसर्गिक ऑक्सिजन हब के रूप में साकार हो रहा रचना सृष्टि

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – प्राचीन उदुंबरावती नाम वाला अमरावती शहर तेजी से शहरीकरण के चलते विस्तारित हो रहा है. कई दशक पहले औदुंबर का जंगल रहने वाले उदुंबरावती का नामकरण अमरावती हो गया. प्रकृति की छांव में रहने वाला शहर अब भारी जनसंख्या के चलते विस्तारित हो रहा है. परंतु इसमें थोडी कमी महसूस हो रही है. प्राकृतिक वातावरण कुछ ही स्थानों पर है. बाकी जगह हरियाली वाली जगह दिखना मुश्किल है. शहर के ख्यातनाम बिल्डर व डेवलपर शैलेश वानखडे, सचिन वानखडे और सुदीप पेठे ने शहरवासियों की इसी जरुरत को पहचाना. जिसके तहत शहर की भीड, प्रदुषण तथा कोलाहल से अलिप्त, लेकिन शहर के रिहायशी कैम्प क्षेत्र में रचना सृष्टि नामक गृह प्रकल्प को शैलेश वानखडे, सचिन वानखडे और सुदीप पेठे व्दारा साकार किया जा रहा है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल काम्प्लेक्स से सटकर यह प्रकल्प संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ से डेंटल कॉलेज रोड पर प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण वातावरण में स्थित है. इसके आसपास हरियाली का रिजर्व फॉरेस्ट है. इतना ही नहीं तो रचना सृष्टि शहर के नजदीक कैम्प परिसर में स्थित है. सृष्टि इन्फ्रा निर्मित रचना सृष्टि से बस स्टैंड 5 मिनट के अतराल पर है. रेलवे स्टेशन 6 मिनट, शॉपिंग मॉल 2.2 किलोमीटर, बैंक 1.5 किलोमीटर, विद्यालय 4 मिनट तथा अस्पताल 2.5 किलोमीटर के अंतराल पर है. सभी के साथ अत्यंत सुरक्षित सिंगल गेट प्रवेश व्दार अधिक सुरक्षा देता है. रचना सृष्टि में महानगरों की तुलना में सर्वोत्तम सुविधाएं दी जाएगी. एक से चार बीएचके फ्लैट, रो हाऊसेस तथा व्यावसायिक दुकानों वाले इस प्रकल्प में डबल स्टोरी पार्किंग, पोडियम गार्डन, बैठने की व्यवस्था, सीमेंंट रास्ते, प्रसिध्द कंपनी की पॉवर बैकअप् वाली तीन लिफ्ट रहेंगी. क्लब हाऊस, आधुनिक जिम तथा ओपन जिम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग समेत भरपूर मात्रा में पानी की व्यवस्था रहेगी. तीन से चार बीएचके प्रशस्त फ्लैट इतनी रियायती कीमत में शहर में कहीं भी उपलब्ध नहीं है. फ्लैट धारकों की तत्काल सेवा और प्रकल्प के प्रबंधन के लिए अड्डा एप जैसे एप की सुविधा होने की जानकारी शैलेश वानखडे ने द्वारा दी गई है.
प्रकल्प के वास्तु शिल्पकार शैलेंद्र देशमुख, आरसीसी कन्सल्टंट नागपुर के दिलीप मसे तथा प्रख्यात इलेक्ट्रिकल, प्लंबिंग एवं फायर कन्सल्टंट प्रकल्प को सेवा दे रहे है. विधि सलाहकार एड.सतीश सारडा तथा वित्त सलाहकार सीए चंद्रकांत कलोती व सीए निलेश लाठिया हैं.

  • प्राकृतिक वातावरण में प्राकृतिक ऑक्सीजन हब है रचना सृष्टि

मंद-मंद हवाएं मन को सुखी करती है. ऐसेे प्राकृतिक रम्य स्थान पर घर का सपना हर व्यक्ति का रहता है. रचना सृष्टि इस पर खरी उतर रही है. निसर्गरम्य तथा संरक्षित वनपरिक्षेत्र से लगकर रहने के कारण दिन भर प्राकृतिक व शुध्द हवा रचना सृष्टि की अमूल्य खूबी है. पूरे क्षेत्र में सृष्टि इन्फ्रा बिल्डर्स, डेवलपर्स व्दारा 100 से अधिक प्राकृतिक व ताजी, शुध्द हवा देने वाले बरगद, पीपल जैेसे पौधे लगाने का तय किया है. इससे शुध्द ऑक्सीजनयुक्त हवा मिलने के लिए मॉर्निंग वॉक करने की सुविधा उपलब्ध होगी. ऑक्सीजन देने वाले पेडों के साथ सुसज्जित गार्डन प्रकल्प की खूबी है. रिहायशी कैम्प जैेसे क्षेत्र में यह प्रकल्प रहने के बाद भी किफायती दरों में उपलब्ध है. निसर्गरम्य क्षेत्र में घर की चाहत रखने वाले लोगों के लिए यह वरदान साबित होगा. रचना सृष्टि प्रकल्प का भव्य शुभारंभ मंगलवार 19 अक्तूबर को आयोजित किया गया है. अमरावतीवासियों से प्रकल्प को भेंट देकर अपने सपनों के घर को साकार करने के लिए मौके का लाभ लेने का आग्रह रचना सृष्टि के संचालकों ने किया है.

Related Articles

Back to top button