जवंजाल म्युच्युअल बेनीफिट निधी का हुआ शुभारंभ
मंगललक्ष्मी हाईटस् में खुली बैंकिंग कंपनी की मुख्य शाखा
अमरावती/प्रतिनिधि दि.25 – स्थानीय सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन के सामने मंगललक्ष्मी हाईटस् में कल रविवार 24 अक्तूबर को जवजांल म्युच्युअल बेनीफिट निधी लि. नामक बैंकिंग कंपनी की मुख्य शाखा का शुभारंभ हुआ, जब रविवार की सुबह 9 बजे श्रीमती कुसुमताई मधुकरराव जवंजाल के हाथों इस कंपनी की मुख्य शाखा का उद्घाटन किया गया. सहकार एवं बैंकिंग क्षेत्र में प्रेरणादायी नाम रहनेवाले स्व. मधुकरराव उर्फ अण्णासाहब जवंजाल के जयंती दिवस पर शहर के मध्यस्थल जयस्तंभ चौक में इस बैंकिंग कंपनी के शुभारंभ अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर राज्य की महिला व बालविकास मंत्री एवं जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, शालेय शिक्षा राज्यमंत्री बच्चु कडू तथा स्थानीय विधायक सुलभा खोडके उपस्थित थे.
इस समय जवजांल म्युच्युअल बेनीफिट निधी लि. के संचालक गौरव विजय जवंजाल, डॉ. रोहित चंद्रकांत देशमुख तथा राघवेंद्र सुधीर घाडगे ने अपने सभी शुभचिंतकों का स्वागत करने के साथ ही इस बैंकिंग कंपनी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इस अवसर पर राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, मनपा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, प्रमोद इंगोले, गजानन फूंडकर, हेमंत कालमेघ, पार्षद प्रदीप हिवसे, अविनाश कोठाले, अरविंद गावंडे, रणजीत बंड, राजाभाउ देशमुख, डॉ. श्रीकांत देशमुख, एड. अनिल कडू, डॉ. राजेंद्र इंगले तथा जिला बैंक के संचालक हरिभाउ मोहोड सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.