अमरावतीमुख्य समाचार

कल जवजांल म्युच्युअल बेनीफिट निधी का शुभारंभ

मंगललक्ष्मी हाईटस् में होगा मुख्य शाखा का समारोहपूर्वक उद्घाटन

अमरावती/दि. 23 – स्थानीय सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन के सामने मंगललक्ष्मी हाईटस् में कल रविवार 24 अक्तूबर को जवजांल म्युच्युअल बेनीफिट निधी लि. नामक बैंकिंग कंपनी की मुख्य शाखा का शुभारंभ होने जा रहा है. इस उपलक्ष्य में सुबह 9 बजे श्रीमती कुसुमताई मधुकरराव जवंजाल के हाथों इस कंपनी की मुख्य शाखा का उद्घाटन किया जायेगा.
सहकार एवं बैंकिंग क्षेत्र में प्रेरणादायी नाम रहनेवाले स्व. मधुकरराव उर्फ अण्णासाहब जवंजाल के जयंती दिवस पर शहर के मध्यस्थल जयस्तंभ चौक में खुलने जा रही इस बैंकिंग कंपनी के शुभारंभ अवसर पर प्रमुख अतिथि के तौर पर राज्य की महिला व बालविकास मंत्री एवं जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर, शालेय शिक्षा राज्यमंत्री बच्चु कडू तथा स्थानीय विधायक सुलभा खोडके उपस्थित रहेंगे. इस आशय की जानकारी देते हुए जवजांल म्युच्युअल बेनीफिट निधी लि. के संचालक गौरव विजय जवंजाल, डॉ. रोहित चंद्रकांत देशमुख तथा राघवेंद्र सुधीर घाडगे ने अपने सभी शुभचिंतकों से इस अवसर पर उपस्थित रहने का आवाहन किया है.

Back to top button