अमरावतीमुख्य समाचार

वकीलों ने दिया भारत बंद को समर्थन

जिलाधीश को सौंपा किसानों की मांगों का ज्ञापन

अमरावती/प्रतिनिधि/दि.८ – जिले के कई वकीलों ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए भारत बंद में हिस्सा लिया. साथ ही जिलाधीश नवाल को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की गई कि, सरकार द्वारा किसानों के मामले में सहानुभूतीपूर्वक विचार किया जाये. साथ ही नये कृषि कानून में जिन किसान विरोधी नियमोें का समावेश किया गया है, उन्हेें तत्काल हटाया जाये.
ज्ञापन सौंपते समय जिला वकील संघ के अध्यक्ष एड. महेंद्र तायडे, एड. प्रवीण ठाकरे, एड. नितीन कोल्हटकर, एड. देवदत्त गावंडे, एड. एम. जीया खान, एड. गजेंद्र सरदार व एड. परवेज खान आदि उपस्थित थे.

Back to top button