अदालत में ई-फाइलिंग को वकीलों का विरोध
नागपुर /दि.12– जिला व सत्र न्यायालय में ई-फाइलिंग की प्रक्रिया वकीलों के हित की नहीं रहने का दावा करते हुए दगडी बार संघर्ष समिति ने इस प्रक्रिया का विरोध किया है. साथ ही ई-फाइलिंग की प्रक्रिया को रुकवाने हेतु सुप्रीम कोर्ट, बार काउंसिल ऑफ इंडिया व बार काउंसिल ऑफ महाराष्ट्र एण्ड गोवा के साथ पत्र व्यवहार भी किया है.
इस संदर्भ में दगडी बार संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा कहा गया है कि, नागपुर के जिला व सत्र न्यायालय में ई-फाइलिंग की प्रक्रिया की वजह से वकीलों का काफी समय व्यर्थ चला जाता है व उनके काफी सारे काम प्रलंबित पडे रह जाते है. इसके अलावा इस प्रक्रिया की वजह से वकीलों पर आर्थिक व मानसिक बोझ भी पड रहा है. ई-फाइलिंग प्रक्रिया के लिए 300 से 500 रुपए तक शुल्क लिया जाता है इसकी प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए वकीलों को कतार में खडा रहना पडता है. साथ ही इसकी प्रतिलिपी प्राप्त करने हेतु 2 से 3 दिनों का समय लगता है. इन सभी वजहों के चलते वकीलों को काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. अत: वकीलों ने ई-फाइलिंग की प्रक्रिया को रद्द करने की मांग उठाई है.