अमरावतीमुख्य समाचार

राज्य में वकील संघों के चुनाव आगे टले

 बार कौन्सिल ने कोरोना के चलते लिया निर्णय

अमरावती/प्रतिनिधि दि.2 – कोविड संक्रमण की वजह से किसी भी तरह की हानी न हो, इस हेतु बार कौन्सिल ऑफ महाराष्ट्र एन्ड गोवा ने महाराष्ट्र व गोवा में मान्यता प्राप्त वकील संघों के चुनाव आगामी 31 अगस्त तक आगे टालने का निर्णय लिया है.
इस संदर्भ में कौन्सिल के कार्यकारी मंडल की हाल ही में ऑनलाईन बैठक हुई. जिसमें दोनों राज्यों के वकील संगठनों द्वारा चुनाव आगे टाले जाने हेतु प्रस्तुत निवेदनों पर विस्तृत विचारमंथन किया गया. इस दौरान सभी का यह कहना रहा कि, फिलहाल जारी कोविड संक्रमण सरकार की ओर से लागू विविध प्रतिबंध कोविड संक्रमण की संभावित तीसरी लहर और वकीलों के स्वास्थ्य की सुरक्षा आदि बातों को ध्यान में रखते हुए फिलहाल चुनाव लेना काफी हद तक खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में वकील संघों के चुनाव आगामी अगस्त माह तक आगे टाल दिये गये है.

विगत कुछ माह के दौरान कोविड संक्रमण की वजह से कई वकीलों को अपने प्राण गंवाने पडे है. साथ ही कोविड संक्रमण की चपेट में आने के बाद इलाज पर हुए खर्च की वजह से कई वकीलों के आर्थिक गणित गडबडा गये है. ऐसे में फिलहाल चुनाव को आगे टालना बेहद जरूरी था.
– एड. अनिल गोवारदिपे
अध्यक्ष, बार कौन्सिल ऑफ महाराष्ट्र एन्ड गोवा

इस समय कोविड संक्रमण की वजह से जीवन के सभी क्षेत्र में कामकाज गडबडाया हुआ है और फिलहाल हर एक की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता देना जरूरी है. ऐसी स्थिति में चुनाव लेने का कोई औचित्य नहीं है. अत: चुनाव को आगे टालने के बारे में आम सहमति के साथ निर्णय लिया गया है.
– एड. महेंद्र तायडे
अध्यक्ष, अमरावती जिला वकील संघ

Related Articles

Back to top button