अमरावतीमुख्य समाचार

लक्ष्मी इंफोटेक मोबाईल हब का हुआ शुभारंभ

परिवार की बुजुर्ग लक्ष्मी खत्री के हाथोें प्रतिष्ठान का उद्घाटन

अमरावती/प्रतिनिधि/दि.12 – स्थानीय बसपा पार्षद ऋषी सुरेश खत्री एवं उनके परिवार द्वारा संचालित लक्ष्मी इंफोटेक के तहत नगर वाचनालय रोड पर जोशी मार्केट के सामने मोबाईल हब नामक प्रतिष्ठान शुरू किया गया है. जिसका शुभारंभ परिवार की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती लक्ष्मीबाई सुरेशकुमार खत्री के हाथोें गुरूवार 12 नवंबर को पूरे विधि-विधानपूर्वक किया गया.
ऋषी खत्री व सेजल खत्री द्वारा संचालित किये जानेवाले इस मोबाईल हब में आयफोन, वनप्लस, सैमसंग, ओपो, वीवो, रियलमीन, जीओ व एमआई जैसे विभिन्न नामांकित कंपनियों के ब्राण्डेड मोबाईल बिक्री हेतु उपलब्ध रहेंगे. साथ ही यहां पर सेल्स सर्विस व एक्सेसरीज की सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध करायी जायेगी. मोबाईल के इस पहले एसी शोरूम में हर कंपनी व ब्राण्ड के लिए अलग काउंटर बनाये गये है और खरीददारी के समय ग्राहकों के लिए वातावरण पूरी तरह से आरामदायी रहे इस बात की ओर विशेष तौर पर ध्यान दिया गया है.
लक्ष्मी इंफोटेक मोबाईल हब के शुभारंभ अवसर पर कई गणमान्यों ने इस प्रतिष्ठान को भेट देते हुए खत्री व गेही परिवार को अपनी शुभकामनाएं दी. जिनमें पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले, पार्षद बलदेव बजाज व अर्चना धामणे सहित सर्वश्री राजू भेले, संदीप गोकुल महाराज, विजू बोबडे, समाधान वानखडे, दिलीपसिंह बग्गा, शशी रत्नानी, एड. संदीप कडू, एड. भूषण मांडवगडे, सुनील वरठे, अनंत लांजेवार, विलास गावंडे, पवन लोणारे, आनंद दातेराव, विलास मराठे, सुनील सपाटे, संजय कुकरेजा, पप्पू खत्री, विजय पंजवानी, दिनेश दिवाण, सुरेश दिवाण, भीमराज दारा आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button