अमरावतीमुख्य समाचार

एलसीबी ने तलेगांव में पकडा अवैध रेत का टिप्पर

22 लाख 56 हजार का माल जब्त

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३ – ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने आज सुबह तिवसा थानांतर्गत तलेगांव ठाकुर फाटे के पास अवैध रेत की ढुलाई कर रहे टाटा कंपनी के टिप्पर को पकडकर चालक और क्लिनर पर कार्रवाई की है. एलसीबी का दल अवैध धंधों पर छापामार कार्रवाई कर रहा था, उसी समय उन्हें यह खबर मिली. पुलिस ने ट्रक चालक पोहरा निवासी सचिन भारतराव शेंडे (26) और क्लिनर मोझरी निवासी प्रशांत बारई के खिलाफ तिवसा थाने में कार्रवाई की. उनके पास से टाटा कंपनी का 22 लाख रुपए कीमत का टिप्पर व आठ ब्रास रेत जिसकी कीमत 56 हजार रुपए है, वह जब्त की. एसपी डॉ.हरि बालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में एलसीबी पीआई तपन कोल्हे के आदेश पर पीएसआई सूरज सुसतकर, नायब पुलिस सिपाही दिपक सोनालकर, बलवंत दाभने, श्याम गावंडे, अक्षय हरने आदि ने यह कार्रवाई की.

Related Articles

Back to top button