अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – क्षमता से ज्यादा रेत की यातायात करने वाले ट्रक पर जिला ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने कार्रवाई की. आज एलसीबी का दल ग्रामीण क्षेत्र में चोरी छिपे चलने वाले अवैध धंधों पर कार्रवाई के लिए जा रहा था. तब उन्हें कुछ ट्रक क्षमता से ज्यादा रेत लेकर रिध्दपुर व निंभी की ओर आते हुए दिखाई दिये. पुलिस ने नाकाबंदी की तब एक ट्रक क्रमांक एमएच 27/बीएस-3425 यह टाटा हायवा कंपनी का उन्हें आते हुए दिखाई दिया. पुलिस ने ट्रक को रोका. इसी तरह ग्राम निंभी की ओर एमएच 27/बीएक्स-3272 यह आते हुए दिखाई दिया. पुलिस ने दोनों ट्रक जब्त किये. जिसमें कुल 20 ब्रास रेत थी. यह कार्रवाई जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में पीएसआई सूरज सुसतकर, दिपक सोनालेकर, अमित वानखडे, चेतन दुबे, स्वप्नील तंवर, निलेश डांगोरे व चालक संदीप बरगट आदि ने की.