-
विदर्भ पर भारी पडा गुरूवार
अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – गुरूवार को चौबीस घंटों के दौरान विदर्भ क्षेत्र में 6 भीषण सडक हादसे हुए. जिसमें 9 लोगों की मौत हो गयी. वहीं पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गये. उल्लेखनीय है कि, जारी सप्ताह में यह दूसरा मौका है, जब एक ही दिन के दौरान इतने बडे पैमाने पर सडक हादसे घटित हुए है, और लोगों की जाने गयी है.
-
दर्यापुर मार्ग पर पुलिस कर्मी की मौत
-क्रूझर से जा भिडी दुपहिया
दर्यापुर मार्ग पर शिंगणापुर-सोनारखेडा गांव के बीच एक दुपहिया वाहन व कू्रझर के बीच आमने-सामने भिषण टक्कर हुई. जिसमें योगेश अशोकराव मातकर (30, सोनारखेडा, भातकुली) की मौके पर ही मौत हो गयी. अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत मोटर परिवहन विभाग में कार्यरत योगेश मातकर गुरूवार की शाम अपने मित्र मुकेश वानखडे के साथ दुपहिया वाहन पर सवार होकर सोनारखेडा से अमरावती की ओर आ रहे थे. इसी समय विपरित दिशा से आ रहे कू्रझर वाहन ने उन्हेें जोरदार टक्कर मार दी. यह भिडंत इतनी भिषण थी कि, दुपहिया वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और योगेश मातकर की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे की जानकारी मिलते ही खोलापुर के थानेदार किशोर जुनघरे तुरंत मौके पर पहुंचे. जहां पर मृतक योगेश मातकर की जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर उनकी शिनाख्त हो पायी. वहीं हादसे में बुरी तरह घायल हुए मुकेश वानखडे को तुरंत ही इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भरती कराया गया. इस हादसे की वजह से अमरावती-दर्यापुर मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात अवरूध्द हो गया था. पश्चात पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटाते हुए यातायात को सुचारू किया.
-
दुपहिया भिडंत में 1 की मौत, 2 घायल
– खानापुर के निकट हुआ हादसा
चांदूर बाजार मार्ग पर मोर्शी के निकट खानापुर गांव के पास दो दुपहिया वाहनों के बीच आमने-सामने टक्कर हुई. जिसमें एक युवक की मौत हो गयी तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए. जिन्हें तुरंत इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भरती कराया गया.
जानकारी के मुताबिक अंबाडा गांव निवासी बाबाराव अंबादास हटकर (50) अपनी स्प्लेंडर मोटर साईकिल से मोर्शी की ओर जा रहे थे, तभी विपरित दिशा से आ रही सीडी डॉन मोटर साईकिल पर सवार दो युवकोें ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में अंबादास हटकर सहित दुसरी दुपहिया पर सवार जगदीश पानसे (27) नामक युवक बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं दुसरी दुपहिया चला रहा राहूल कुंभरे (24, धामणगांव गढी) नामक युवक बुरी तरह से घायल हो गया. मोर्शी पुलिस मामले की जांच कर रही है.
-
खडे ट्रक से टकरायी दुपहिया, युवक की मौत
परतवाडा-चांदूर बाजार मार्ग पर खेडा गांव के निकट सडक किनारे खडे ट्रक से अशोेक हिरालाल जामुनकर नामक व्यक्ति अपनी दुपहिया लेकर जा भिडा. जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. खेडा गांव के पास पीली नामक बस्ति का निवासी अशोक जामुनकर गुरूवार को बाजार में अपना काम निपटाकर अपनी दुपहिया से गांव लौट रहा था, तभी सडक किनारे खडे ट्रक से जा भिडा और इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
-
खडे ट्रक से टकराई कार, मां-बाप व बेटे की मौत
– धामणा के पास हुआ भीषण हादसा
नागपुर-अमरावती हाईवे पर हिंगणा पुलिस स्टेशन अंतर्गत धामणा गांव के निकट सडक किनारे खडे ट्रक को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने भीषण टक्कर मार दी. जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक नागपुर निवासी डॉ. बाबुराव श्रावण भुरे (62), उनकी पत्नी वंदना बाबुराव भुरे (50) तथा पुत्र गणेश बाबुराव भुरे (25) अपनी कार क्रमांक एमएच 31/डीके 4426 में सवार होकर कोेंढाली से नागपुर की ओर जा रहे थे. इस समय भुरे पिता-पुत्र कार की अगली सीट पर बैठे हुए थे. वहीं वंदना भुरे पिछली सीट पर बैठी हुई थी. धामणा पहुंचने के बाद यह कार सडक किनारे खडे डीडी 03/एम 9184 क्रमांकवाले ट्रक से पीछे से जा भिडी. इस हादसे में अगली सीट पर बैठे डॉ. बाबुराव भुरे व शुभम भुरे की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं पिछली सीट पर बैठी वंदना भुरे गंभीर रूप से घायल हुई. जिन्होंने अस्पताल में भरती कराये जाने के बाद इलाज के दौरान दम तोड दिया.
-
पारशिवनी में ट्रैवल्स बस ने मोटर साईकिल को उडाया
– 2 की मौत, 1 घायल
पारशिवनी शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में एक तेज रफ्तार ट्रैवल्स बस ने अपने सामने चल रही मोटर साईकिल को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें यश भालेराव (17) एवं अनुप पनवेलकर (14) की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं लकी चौहान (14) बुरी तरह से घायल हुआ है. जानकारी के मुताबिक ये तीनों ही अपनी मोटर साईकल क्रमांक एमएच 40/बीबी 4173 पर सवार होकर खापरखेडा (तह. सावनेर) से पारशिवनी की ओर आ रहे थे, और शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में पहुंचते ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रैवल्स बस एमपी 48/ पी 0291 ने उनकी दुपहिया को जबर्दस्त टक्कर मारी. इस हादसे में मोटर साईकिल पर सवार दो लोगोें की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं एक अन्य बुरी तरह से घायल हो गया.
-
विवाह मंडप से निकालनी पडी अंतिम यात्रा
– विवाह से तीन दिन पहले युवा प्राध्यापिका की हादसे में मौत
नागपुर जिले के उमरेड-परसोडी गांव निवासी डॉ. निलीमा सुखदेव नंदेश्वर (35) नामक प्राध्यापिका का आगामी 10 जनवरी को नागपुर के एक उच्च शिक्षित युवक के साथ विवाह होनेवाला था, और नंदेश्वर परिवार में बडे हर्षोल्लास के साथ विवाही की तैयारिया चल रही थी. जिसके लिए घर के सामने विवाह मंडप भी सजाया गया था. लेकिन नियती को कुछ और ही मंजूर था. गुरूवार की सुबह 11 बजे के आसपास वर्धा जिले के समुद्रपूर के निकट पाईकमारी खेत परिसर के पास डॉ. निलीमा नंदेश्वर एक सडक हादसे का शिकार हो गयी, और उनके ही विवाह हेतु सजाये गये मंडप से उनकी अंतिम यात्रा निकालनी पडी. जानकारी के मुताबिक आनंदवन (वरोरा) स्थित आनंद निकेतन कृषि महाविद्यालय में बतौर प्राध्यापिका कार्य करनेवाली डॉ. निलीमा नंदेश्वर ने कृषि अर्थशास्त्र विषय में पीएचडी की पदवी हासिल की थी और उनका विवाह नागपुर निवासी डॉ. अश्विन टेंभेकर के साथ तय हुआ था. जिसकी तैयारियां परिवार में बडे जोर-शोर के साथ चल रही थी. विवाह से पहले अपने कुछ महाविद्यालयीन कामकाज को निपटाने हेतु डॉ. निलीमा नंदेश्वर अपनी मां प्रभा नंदेश्वर को साथ लेकर अल्टो कार से वरोरा जाने हेतु रवाना हुई. इस समय कार खुद निलीमा नंदेश्वर चला रही थी. किंतु समुद्रपूर के निकट पाईकमारी खेत परिसर पहुंचते ही कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे स्थित गढ्ढे में जा गिरी. इस हादसे का पता चलते ही आसपास मौजूद लोगबाग तुरंत सहायता के लिए दौडे और कार में सवार दोनोें महिलाओं को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक प्रा. निलीमा की मौत हो चुकी थी. ऐसे में नंदेश्वर परिवार के लिए एक ही झटके में तमाम खुशिया मातम में बदल गयी, और जिस मंडप से डॉ. निलीमा नंदेश्वर की डोली रवाना होनेवाली थी, उसी मंडप से उनकी अर्थी रवाना हुई. ऐसे में नंदेश्वर परिवार सहित नागपुर निवासी टेंभेकर परिवार जबर्दस्त सदमे में है.
-
तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर दो बकरिया मरी
– मार्डा रोड की घटना, तीन बकरिया बुरी तरह घायल
समीपस्थ कुर्हा के निकट मार्डा रोड पर 6 जनवरी की शाम 6 बजे सडक पार कर रही बकरियों को एक तेज रफ्तार कार ने भीषण टक्कर मार दी. जिसमें दो बकरियों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं तीन बकरिया बुरी तरह से घायल हो गयी. जानकारी के मुताबिक मार्डा गांव निवासी शुभम सतीश जिरापुरे अपनी 35 बकरियों का चराई के बाद घर लेकर जा रहा था. इसी समय सडक से गुजर रही झायलो कार क्रमांक एमएच 40/ए 8737 बकरियों की झूंड में जा घुसी. जिसमें दो बकरिया मारी गयी और तीन बकरिया घायल हुई. हादसे के बाद कार चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया.