अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा के आठ व्यापारी संकुलों की लीज हुई खत्म

नई किराया दरों के साथ होगा करार नूतनीकरण

अमरावती प्रतिनिधि/दि.23 – स्थानीय महानगरपालिका की मिल्कीयतवाले 27 व्यापारी संकुलों में से 8 व्यापारी संकुलों की लीज अवधि खत्म हो चुकी है. साथ ही दो माह बाद राजकमल चौक स्थित खत्री व्यापारी संकुल की लीज भी खत्म हो जायेगी. ऐसे में मनपा प्रशासन द्वारा सभी व्यापारी संकुलों के किराये करार का नई किराया दरों के साथ नूतनीकरण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
बता दें कि, शहर के बीचोंबीच जयस्तंभ चौक स्थित प्रियदर्शनी व्यापारी संकुल के लीज की अवधि इससे पहले वर्ष 2018 में ही खत्म हो चुकी है. जिसका नई किराया दरों के साथ नूतनीकरण करने की प्रक्रिया प्रशासन द्वारा शुरू की गई थी. किंतु नई किराया दरों का विरोध करते हुए इस व्यापारी संकुल के दुकानदार अपील की प्रक्रिया में गये थे. जिसे राज्य सरकार द्वारा खारिज कर दिया गया है. साथ ही सरकार ने हाल ही में एक पत्र जारी कर 15 सितंबर 2019 के सरकारी निर्णयानुसार व्यापारिक संकुलों का किराया नई दरों के हिसाब से वसूल करने के अधिकार मनपा आयुक्त को दिये है. इसके अलावा इस विषय को मनपा की आमसभा में भी चर्चा हेतु रखा गया था. जिसमेें आमसभा ने मनपा के व्यापारिक संकुलों की दरों को बढाने को सर्वसम्मति के साथ मान्यता दी है. ऐसे में मनपा क्षेत्र में स्थित मनपा की मिल्कीयतवाले जिन व्यापारिक संकुलों की लीज अवधि खत्म हो गयी है, उन सभी के लिए नई किराया दरों के साथ करार के नूतनीकरण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. नई दरों के अनुसार मनपा की आय में पांच प्रतिशत की वृध्दि होने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button