अमरावती/प्रतिनिधि दि.23 – भातकुली पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले ऋणमोचन जिला परिषद प्राथमिक मराठी स्कूल की दीवार पर लगी हुई एलईडी टीवी को अज्ञात चोर चुराकर ले गए.
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ऋणमोचन जिला परिषद प्राथमिक मराठी स्कूल में मुख्याध्यापिका है. बीते 20 से 22 अक्तूबर के दरमियान मुख्याध्यापिका छुट्टी पर थी. इस अवधि में प्राथमिक स्कूल का कामकाज सहयोगी शिक्षिका ने देखा था. 21 अक्तूबर को सहयोगी शिक्षिका ने स्कूल बंद कर वे घर गई थी. उसके बाद दूसरे दिन नांदेड खूर्द की एक महिला शिक्षक स्कूल में आयी तो उन्हें स्कूल के दो दरवाजे के ताले और कुंडी टूटी हुई अवस्था में दिखाई दी.उन्होंने तुरंत मुख्याध्यापिका को फोन कर सूचना दी. मुख्याध्यापिका तुरंत स्कूल पहुंची तो उन्हें स्कूल की दीवार पर लगा हुआ एलईडी टीवी गायब दिखाई दिया. जिसका मूल्य 18 हजार रुपए बताया गया. इसके अलावा ऋणमोचन स्कूल के प्रांगण में स्थित आंगणवाडी का लॉक भी टूटा हुआ दिखाई दिया, लेकिन वहां से कोई वस्तु चोरी नहीं हुई है. बीएसएनएल की रुम के दरवाजे की कुंडी तोडने का भी प्रयास अज्ञात चोरों व्दारा किये जाने की जानकारी पुलिस पाटील ने दी. भातकुली पुलिस ने धारा 380,457, 511 के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. मामले की जांच भातकुली पुलिस थाने के निरीक्षक ताले व पीएसआई निवांत जाधव कर रहे है.