अमरावतीमुख्य समाचार

वरूड के महेंद्री जंगल में मृत अवस्था में मिला तेंदूआ

  • वरूड के महेंद्री जंगल में मृत अवस्था में मिला तेंदूआ

  • मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम के बाद आएगा सामने

अमरावती/दि.२२ – जिले के वरूड़ तहसील के महेंद्री जंगल में मंगलवार को एक नर तेंदूआ मृत अवस्था में दिखाई दिया. आशंका जतायी जा रही है कि मृत घोडे का मांस खाने से तेंदूए की मृत्यु हुई है. पता चला है कि दो दिन पहले तेंदूए की मौत हुई है. कल बुधवार को तेंदूए का पोस्टमार्टम किया जाएगा. इसके बाद तेंदूए के मृत्यु का कारण पता चल पाएगा.
बताते चले कि इस परिसर में कुछ दिनों पहले बाघ ने एक घोडे का शिकार बनाया था. इसके बाद घोड़े पर जहरीला द्रव्य डालने का भी कयास वन्यप्रेमियों ने लगाया है.

Back to top button