* दो दिनों में दूसरी कार्रवाई
* अमरावती मंडल का अंदेशा सही निकल रहा
अमरावती/ दि.8- अमरावती मंडल ने पिछले माह अमरावती के सीमावर्ती भागों में दर्जनों तेंदुए रहने और इससे लोगों के दहशत में आने का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था. रविवार और सोमवार दो दिनों में दो तेंदुए वन विभाग ने रेस्क्यू किए है. रविवार शाम बडनेरा के दाभा परिसर में एक तेंदुआ पकडा गया. वह क्षेत्र में बडा आतंक मचा रहा था. उसने एक वन अधिकारी को घायल भी कर दिया. आज सबेरे 8 बजे गोविंदपुर-भानखेडा रोड पर खेत की तारों की फेंसिंग में अटकी मादा तेंदुआ को वन विभाग के दल ने रेस्क्यू किया.
वनपाल अमोल गावनेर ने बताया कि तेंदुए के तारों में अटके होने की खबर मिलते ही दल वहां पहुंचा. वह दहाड रहा था. ऐसे में उसे ट्रॅन्क्युलाइज किया गया. पिंजरा लाकर मादा तेंदुआ को वडाली जंगल कार्यालय में रखा गया. अंजनगांव से डॉ. बनसोड मैडम ने उसका मेडिकल परीक्षण किया. मादा तेंदुआ की हालत ठीक बताई गई है. उसे कुछ दिन पशु चिकित्सकों के निगरानी में रखा जायेगा. यह रेस्क्यू आरएफओ पीटी वानखडे, आरएफओ वर्षा हरणे, वनपाल अमोल गावनेर, वनपाल सुरेश मनगटे, शरद देशमुख, वनरक्षक कैलाश इंगले, वनरक्षक पांडे मैडम, संदीप चौधरी, सुरेश भांबुरकर, गणेश शनवारे, आसीफ पठान, सुशील तायडे, ओंकार भुरे, वैभव राउत आदि की टीम ने मिलकर किया. बेहोश कर पिंजरे में तेंदुआ वडाली वनक्षेत्र ले जाया गया.