![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2023/12/Untitled-19-copy-4.jpg?x10455)
मुंबई/दि.28– राकांपा शरद पवार गुट के प्रवक्ता विलास लावंडे ने अजीत दादा को खुली चुनौती देते हुए शिरुर लोकसभा सीट से अमोल कोल्हे के विरुद्ध दिलीप वलसे पाटिल को मैदान में उतारने ललकारा है. लावंडे ने कहा कि कोल्हे की लोकसभा चुनाव विजय में योगदान का दावा अजीत दादा और वलसे पाटिल ने किया था. अत: दादा को अब वलसे पाटिल को मैदान में उतरना चाहिए. ऐसे ही उन्होंने मावल क्षेत्र से पार्थ पवार को विजयी बनाकर बताने की चुनौती भी अजीत दादा को दी. पार्थ पवार एक बार यहां से चुनाव हाल चुके हैं. विलास लावंडे ने कहा कि दादा अपना दिल्ली में काफी वजन होने का दावा करते हैं तो प्याज का मुद्दा हल कर बताएं.