अमरावतीमुख्य समाचार

देशहित में चलने दी जाये संसद की कार्रवाई

सांसद नवनीत राणा ने की विपक्षी दलों से अपील

अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – इस समय समूचा देश विभिन्न तरह की समस्याओं से जूझ रहा है. जिसके तहत देश के अलग-अलग राज्यों में किसानों की विभिन्न समस्याएं है. अमरावती जिले सहित महाराष्ट्र और देश के विभिन्न हिस्सों में भीषण बाढ की स्थिति है. कोविड संक्रमण काल की वजह से समूचे देश में लोगबाग बेरोजगारी का शिकार है. वहीं महाराष्ट्र में किसान आत्महत्या तथा आदिवासी बहुल क्षेत्रों में कुपोषण के चलते गर्भवती माताओं व बच्चों की मौत की समस्या बनी हुई है. इन सभी बातों के साथ-साथ देश के विकास से संबंधित मामलों को लेकर संसद में चर्चा होना बेहद जरूरी है. क्योंकि आज पूरा देश संसद की ओर उम्मीदभरी नजरों से देख रहा है और चाहता है कि, उसकी समस्याओं पर संसद में चर्चा हो. किंतु विपक्ष द्वारा सदन की कार्रवाई चलने ही नहीं दी जा रही. यह पूरी तरह से गलत बात है. इस आशय का प्रतिपादन करते हुए अमरावती संसदीय क्षेत्र की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने देश की सभी विपक्षी पार्टीयों के सदस्यों से आवाहन किया है कि, वे संसद की कार्रवाई में बाधा न डाले तथा देशहित को ध्यान में रखते हुए सदन की कार्रवाई को चलने दें.
सांसद नवनीत राणा द्वारा कांग्रेस, डीएमके, तृणमुल कांग्रेस, वायएसआर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, शिवसेना, जदयू, बीजद, बसपा, टीआरएस, एलजेएसपी, सपा व राकांपा सांसदों के नाम लिखे गये पत्र में कहा है कि, देशहित एवं देश की समस्याओं से वास्ता रखनेवाले सभी ज्वलंत मुद्दों व विषयों पर संसद में चर्चा होना बेहद आवश्यक है. अत: सभी दलों के सांसदों द्वारा सभी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए देश के लोगों को संसद के माध्यम से न्याय दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही यह भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि, संसद का सत्र चलाने हेतु सरकार के करोडों रूपये खर्च होते है. यह पैसा आम जनता के गाढे-पसीने की कमाई से आता है. अत: संसद में आम जनता के हक की बात होनी ही चाहिए. ऐसे में किसी भी विषय को लेेकर चल रही चर्चा में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न नहीं किया जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button