अमरावतीमुख्य समाचार

लापरवाह बुलेट सवार का लाईसेंस रद्द

वाहन कब्जे में लेेकर २ हजार का जुर्माना वसूला

  • जिलाधिकारी की कार्रवाई

अमरावती/दि.२४- मास्क न पहनते हुए व लापरवाह तरीके से वाहन चलानेवाले लोगों पर कार्रवाई करना शुरू किया गया है. गाडगेनगर थाना परिसर से एक बुलेट सवार मास्क ना बांधते हुए अपने साथियों के साथ जाते हुए जिलाधिकारी को दिखाई दिया. उसे रोकने पर भी वह नहीं रूका. जिसके बाद लापरवाह युवक का वाहन कब्जे में लेकर दो हजार रुपयों का दंड व वाहन लाईसेंस रद्द करने के आदेश जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दिए.
बता दें कि कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाययोजना के चलते जिलाधिकारी नवाल ने मंगलवार की शाम शहर के बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन आदि इलाकों का मुआयना किया. इस दौरान गौसनगर में रहनेवाला युवक मोहम्मद उरूज मोहम्मद आसीफ बगैर मास्क पहने लापरवाह तरीके से बुलेट चलाते हुए दिखाई दिया. उसे रोकने का प्रयास करने पर भी ध्यान ना देते हुए वह उडान पुल से इर्विन चौक मार्ग होते हुए खापर्डे बगीचा की दिशा में फरार हो गया. जिलाधिकारी की टीम ने उसके बुलेट का नंबर एमएच-२७ बीपी-०१०० को आरटीओ और शहर यातायात शाखा के पास भेज दिया. जिसके ेबाद यातायात शाखा की ओर से बुलेट सवार से दो हजार रुपए दंड व वाहन कब्जे में लेकर लाईसेंस रद्द करने के निर्देश आरटीओ को दिए गए. यह कार्रवाई जिलाधिकारी समेत रवि दंडे, अमोल नेवारे की टीम ने की.

Back to top button