महाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रदेश में मेक्सीकैब को लाइसेंस!

पांच सदस्यीय समिति पुनर्गठित

मुंबई/दि.20- प्रदेश में मेक्सीकैब अर्थात छोटी गाड़ियों को पांच, सात, दस सीट के यातायात की इजाजत देना अथवा नहीं, इस बारे में शिंदे सरकार ने पांच सदस्यीय समिति की पुनरचना की है. इस बारे में शासन निर्णय जारी हुआ है. जिसमें पूर्व प्रशासकीय अधिकारी रामनाथ झा समिति अध्यक्ष बनाए गए हैं. परिवहन आयुक्त, एसटी निगम के उपाध्यक्ष, अपर परिवहन आयुक्त और परिवहन आयुक्त अभय का समिति में समावेश है. यह समिति प्रदेश में टैक्सी परवाना देने के बारे में अपना सुझाव विस्तृत अध्ययन पश्चात देगी.
प्रदेश के अनेक भागों में 7-8 अथवा उससे अधिक यात्रियों को बिना परवाना यातायात कर रही है. नियम न पालने वाले वडाप जैसे वाहनोे से भी अवैध यातायात हो रहा है. जिससे हादसे होते हैं. इसके लिए कौन जवाबदार, उसी प्रकार यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अनेक सवाल उठ रहे हैं. उसी प्रकार कुछ भागों में एसटी बस स्थानक के बाहर से ही अवैध यातायात किया जा रहा. उस पर अंकुश लगाने, परवाना देने पर विचार करने समिति गठित की गई है.

Related Articles

Back to top button