अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत ट्राफिक के नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई पुलिस ने तेज कर दी है. इससे पहले पुलिस यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को केवल मेमो थमाती थी, लेकिन 100, 200 रुपए का मेमो भरने के बाद वाहन चालक फिर अपनी गलतिया दोहराते देखे जा रहे थे. इसी में ऐसे अनेकों वाहन चालक दिखाई दिये कि उन्होंने इससे पूर्व पुलिस व्दारा दिये गए मेमो भी नहीं भरे है, ऐसे वाहनो को नाकाबंदी के दौरान रोककर उनके लाईसेंस रद्द करने की दिशा में पुलिस ने कार्रवाई तेज की थी. इसी बीच पिछले एक महिने के दौरान पुलिस ने कुल 117 वाहन चालकों के लाईसेंस रद्द किये है. यह लाईसेंस रद्द करने की कार्रवाई पश्चिम व पूर्व ट्राफिक विभाग की ओर से की गई.
शहर में यातायात पुलिस ने पिछले कई दिनों से सिग्नल तोडने वाले वाहन, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले, राँगसाईड वाहन चलाने वाले और आटो में अवैध यात्री यातायात करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की मुहिम तेज की थी. इसी कार्रवाई के दौरान शहर के पश्चिम ट्राफिक विभाग ने 84 लोगों के लाईसेंस रद्द किये तथा पूर्व ट्राफिक विभाग की ओर से 33 लोगों के लाईसेंस रद्द किये गए है. इस तरह कुल शहर पुलिस आयुक्तालय में 117 चालकों के लाईसेंस रद्द किये गए.
-
यातायात के नियमों का करें पालन
इसी बीच यातायात पुलिस निरीक्षक प्रवीण काले ने बताया कि वाहन चलाते समय ट्राफिक के नियमों का पालन करें, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्राफिक पुलिस कडे कदम उठा रही है. चलती गाडी पर मोबाइल पर बात करना, राँगसाईड वाहन चलाना अथवा सिग्नल तोडने वाले वाहन चालकों पर यह कार्रवाई की जा रही है, ऐसा ट्राफिक पश्चिम के पुलिस अधिक्षक प्रवीण काले ने बताया.