अकोलामुख्य समाचार

अकोला व वाशिंबा में गौवंश को जीवनदान

जिले में बदस्तुर जारी है अवैध गोैवंश तस्करी

अकोला/दि.25 – अमरावती से अकोला की दिशा में लाये जा रहे गौवंश को पुलिस ने अकोला व वाशिंबा में जीवनदान दिया है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार आदर्श गोै सेवा एवं अनुसंधान प्रकल्प एवं बालापुर पुलिस ने गुरुवार को बालापुर क्षेत्र में ट्रक से ले जा रहे अवैध गोैवंश को पकडकर 21 गौवंश को जीवनदान दिया गया. बालापुर के पुलिस उपनिरीक्षक दीक्षित के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मी और आदर्श गौ सेवा एवं अनुसंधान प्रकल्प के सदस्यों ने ट्रक नंबर एमएच 20/डीटी 7617 को रोककर 21 गौवंश को जीवनदान दिया. सभी गौवंश को गौशाला में रखा गया है. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है. वहीं दूसरी ओर वाशिंबा में भी गौवंश से लदे एक कन्टेनर को पकडा गया. अमरावती से अकोला की तरफ कंटेनर में गौवंश भरकर ले जाये जाने की गुप्त सूचना अपराध शाखा को मिली थी. जिसके बाद अपराध शाखा की टीम ने एमआईडीसी पुलिस थाने की सीमा में आने वाले वाशिंबा के पास कंटेनर को रोकने का प्रयास किया. लेकिन कंटेनर चालक वहां से भाग निकला, लेकिन सडक निर्माण कार्य जारी रहने से कंटेनर निर्माणाधिन सडक में फंस गया. जिसके बाद पुलिस ने चालक सहित कंटेनर को जब्त कर लिया. कंटेनर में कितना गौवंश है, यह अब तक पता नहीं चल पाया है.

 

Back to top button