बुलढाणामुख्य समाचार

खून की एक उल्टी के बाद जिंदगी खत्म

कोल्ड स्टोरेज पर काम करता था मजदूर

बुलडाण/दि. 27-तहसील के ग्राम धाड में एक कोल्ड स्टोरेज में काम करने वाले एक मजदूर की मौत होने की घटना 26 जून की सुबह उजागर हुई. रात को नींद में खून की उल्टी करने के बाद इस मजदूर की जिंदगी का सफर खत्म हो गया है. संतोश गम्मा प्रसाद (28, हरिजनपुर, फरीदा जिला महाराजगण, उत्तर प्रदेश) इन्होंने धाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है. धाड में संतोष गम्मा प्रसाद के साथ बिलास कुमार (उम्र 50 वर्ष) मजदूरी करता था. वह पिछले तीन माह से धाड स्थित कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी कर रहा था. इसी बीच 25-26 जून को बिलास कुमार की अचानक उसके साथ सोते समय खून की उल्टी होने से लथपथ मौत हो गयी. इस मामले में धाड थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया. सहायक थानेदार सुरेश मोरे व पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल मृतक बिलास कुमार का पूरा नाम और पता मालूम नहीं रहने से पुलिस मृतक के रिश्तेदारों की तलाश कर रही है.

Back to top button