अमरावतीमुख्य समाचार

कला से जीवन यशस्वी

डॉ. नितिन धांडे का कहना

* राम मेघे कॉलेज में विद्यापीठ का युवा महोत्सव आरंभ
अमरावती/ दि. 10– जीवन में यशस्वी होने प्रत्येक में स्वयं में कला का जतन करना चाहिए. क्योंकि कला के कारण जीवन सफल होता है. यह प्रतिपादन विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने किया. वे संगाबा अमरावती विद्यापीठ के युवा महोत्सव का उद्घाटन कर रहे थे. राम मेघे इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी एंड रिसर्च बडनेरा में आज से चार दिवसीय युवा महोत्सव आरंभ हुआ. अध्यक्षता कुलगुरू डॉ. प्रमोद येवले ने की. गजल नवाज डॉ. भीमराव पांचाले, कुल सचिव डॉ. तुषार देशमुख, संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराज सिंह, चौधरी, शंकरराव काले, डॉ. राजीव बोरकर, संयोजक प्राचार्य डॉ. गजेंद्र बमनोटे मंचासीन थे.
नये अवसरों को भुनाएं
इस समय कुलगुरू डॉ. येवले ने कहा कि आज की तरूण पीढी बुध्दिमान है. अपने करियर को लेकर सचेत है. आज अनेक नये अवसर हैं. उन अवसरों को भुनाकर युवा आगे बढ सकते है. उन्होंने बताया कि अमरावती उनकी जन्म भूमि है. विदर्भ यूथ सोसायटी का उनके करियर के चढाव मेें योगदान है.
* मानवता न छोडें
गजल नवाज कहलाते गायक भीमराव पांचाले ने अमरावती से जुडी स्मृतियों को ताजा किया. उन्होनें कहा कि मराठी गजल आज विश्वभर में पहुंची है. उन्होंने कहा कि हम जीवन में कितनी भी उंचाई प्राप्त कर ले, मानवता न छोडें. उन्होंने गजल प्रस्तुत कर श्रोताओं का दिल जीत लिया.
प्रा. डॉ. बमनोटे ने प्रस्तावना रखी. डॉ. राजीव बोरकर ने भी भूमिका रखी. संस्था की तरफ से कुलगुरू डॉ. येवले का सत्कार किया गया. उसी प्रकार डॉ.सुभाष गावंडे, प्रा. वैशाली देशमुख का पिछले वर्ष के सुंदर युवा महोत्सव आयोजन के लिए अभिनंदन किया गया. रोहन बुंदेले, स्वरश्री केतकर, प्रवीण चिमकर, आकांक्षा असनारे, हिमांशु जैन का सत्कार किया गया. संचालन ध्रुव शिंदे एवं वैभवी काले ने किया. आभार प्रदर्शन कुल सचिव डॉ. देशमुख ने किया. उल्लेखनीय है कि महोत्सव में 180 महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं उत्साह से सहभागी है. लगभग 3 हजार विद्यार्थी चार दिनों में अपनी कला प्रस्तुत करेंगे. अगली कडी में उन्हें पश्चिम झोन विद्यापीठ महोत्सव में अवसर मिलेगा. डॉ. गजानन केतकर, डॉ. निखिलेश नलोडे, डॉ. शर्मिला देशमुख, डॉ. सावन देशमुख, सूरज हेरे, डॉ. सीमा देशमुख, डॉ. योगेश्वर निकास, डॉ. निक्कू खालसा, प्रा. नेत्रा मानकर, प्रा. जया इंगोले, प्रा. राज देशमुख, प्रा. विजय काले और अनेक कॉलेजेस के प्राचार्य, विभाग प्रमुख, डीन, प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button