अमरावतीमुख्य समाचार

कुंए में गिरे व्यक्ति की बचायी जान

मनपा रेस्क्यू टीम की तत्परता

अमरावती/दि.१८ – खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में घर के कुंए में गिरे व्यक्ति की जान मनपा की रेस्क्यू टीम ने बचायी.
मिली जानकारी के अनुसार खोलापुरी गेट क्षेत्र में रहनेवाले विजय धुमाले यह रविवार की दोपहर में अपने घर के आंगण में स्थित कुंए में गिर गए. उनको बचाने के लिए घर के सदस्यों ने काफी प्रयास किए. लेकिन कुंआ गहरा होने से घर के सदस्य विजय को बाहर निकाल नहीं पा रहे थे. जिसके बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. पुलिस कंट्रोल रूम से मनपा रेस्क्यू टीम को जानकारी दी गई. जानकारी मिलते ही दमकल वाहन व प्रभारी दमकल अधीक्षक तथा रेस्क्यू टीम घटनास्थल रवाना हुई. इसके बाद रेस्क्यू टीम ने विजय ध्ाुमाले को जीवित कुंए से बाहर निकाला. यह कार्रवाई प्रभारी दमकल अधीक्षक सैय्यद अनवर, वाहन चालक, नितीन इंगोले, फायरमैन निखिल बोटे, चंद्रकांत सूर्यवंशी, नीलेश काटपलेवार, प्रफुल्ल इंगोले ने की.

Back to top button