अमरावतीमुख्य समाचार

प्राचीन शिव मंदिर पर गिरी बिजली

जनहानि टली

अमरावती/दि.१० – शहर में शनिवार की शाम आसमानी बिजलियों के कडकडाने के साथ मूसलाधार बारिश हुई. इस दौरान अकोली रोड परिसर में स्थित महादेव नगर के प्राचीन शिवमंदिर के कलश पर आसमानी बिजली गिर गयी. जिससे मंदिर का नुकसान हुआ है. हालांकि इस घटना में कोई भी जीवितहानि नहीं हुई है.
बता दें कि मंदिर में हाल ही में कलश की स्थापना की गई है. कलश पर लगाए गए लाईट के पोल को आसमानी बिजली टकरा गयी. जिससे मंदिर में बिजली आपूर्ति करानेवाली वायरिंग पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी. इसके अलावा मंदिर का एक कोना भी थोडा सा खिसक गया. दर्शन के लिए मंदिर बंद रहने से श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं थीं. जिससे बड़ी अनहोनी टल गयी.

Back to top button