अमरावतीमुख्य समाचार

ग्रामीण इलाकों में बह रही शराब की बाढ

ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस कर रही लगातार कार्रवाईयां

  • पथ्रोट में ऑटो सहित लाखों की शराब पकडी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२७ – जिले के ग्रामीण इलाकों में पिछले कई दिनाेंं से शराब की बाढ बहती जा रही है. अवैध शराब विक्रेताओं पर नकेल कसने के लिए जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरि बालाजी एन के निर्देशों पर ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम ने अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करना शुरु कर दिया है. इसी कडी में आज अपराध शाखा टीम ने परसापुर के शराब दुकान में ऑटो से शराब के बॅक्से ले जाते हुए ऑटों को पकडा. इस कार्रवाई में पुलिस ने ऑटो सहित 1 लाख 39 हजार 400 रुपयों का माल जब्त किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार चिखलदरा गांव के परसापुर में देशी शराब की दुकान में अवैध रुप से देशी शराब के बॅक्से ऑटो के माध्यम से ले जाए जा रहे है इस बारे में ग्रामीण अपराध शाखा पुुलिस को सूचना मिली. जिसके बाद ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम ने गश्ती के दौरान पथ्रोट थाना क्षेत्र के परसापुर से बोराला टेंभू्रसोंडा मागर्र् पर नाकाबंदी कर रखी थी इस समय एक ऑटो को रोककर तलाशी ली गई. इस समय ऑटो में देशी शराब के दस बॉक्स मिले जिसके बाद पुलिस ने देशी शराब के बॉक्स व ऑटो सहित 1 लाख 39 हजार 400 रुपयों का माल जब्त किया. पुलिस को देखते ही परसापुर में रहने वाला संतोष ठाकुर फरार हो गया वहीं पुलिस ने छोटेलाल सुरोडे को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई ग्रामीण अपराध शाखा के पीआय तपन कोल्हे के मार्गदर्शन में एपीआय गोपाल उपाध्याय, पुलिस हेडकॉन्सटेबल त्र्यंबक मनोहर, नायब पुलिस कॉन्सटेबल प्रमोद खर्च, निलेश डांगोर, प्रवीण अंबाडकर, अमोल केंद्रे ने की.

Related Articles

Back to top button