जीवन ज्योती कॉलनी के पास न दी जाये शराब विक्री की अनुमति
प्रस्तावित देशी दारु दुकान के खिलाफ एकजूट हुए परिसरवासी
* जिलाधीश को सौंपा गया ज्ञापन, तीव्र आंदोलन की चेतावनी
अमरावती /दि.4– स्थानीय चैतन्य कालोनी से दस्तूर नगर के बीच पुराना बायपास मार्ग स्थित राणा टर्मिनस के पास जीवन-ज्योति कालोनी में जयस्वाल नामक व्यक्ति द्वारा अपने प्लॉट पर देशी दारु विक्री की दुकान शुरु करने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसी जानकारी मिलते ही इस परिसर के रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों ने इस प्रस्तावित दुकान के खिलाफ लामबंद होते हुए जिलाधीश को इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा गया कि, इस परिसर में पहले ही दो बीयर बार व एक वाइन शॉप है. जिससे परिसरवासियों, विशेषकर महिलाओं व युवतियों को काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पडता है. अत: अब इस परिसर में अन्य किसी भी तरह की शराब विक्री के लाईसेंस को अनुमति न दी जाये.
इस ज्ञापन में यह भी बताया गया कि, इस परिसर में 1 किमी के दायरे के बीच कई शैक्षणिक संस्था, अस्पताल व बैंक कार्यालय है, जिसके चलते इस परिसर में हमेशा ही शालेय व महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं सहित महिलाओं की आवाजाही लगी रहती है. इसके अलावा इस परिसर में रहने वाले लोगों को हमेशा ही अपनी जरुरत का सामान खरीदने हेतु दस्तूर नगर व यशोदा नगर परिसर की ओर आना-जाना करना पडता है. जिसके चलते इस रास्ते पर हमेशा ही अच्छी खासी भीडभाड रहती है. वहीं इस परिसर में स्थित शराब विक्री प्रतिष्ठानों की वजह से लोगों को पहले ही काफी दिक्कते है, क्योंकि इन शराब दुकानों पर अक्सर ही नशे में धूत लोगों का जमावडा लगा रहता है. साथ ही इसी परिसर के पास ही स्थित जेवड नगर में विगत दो वर्ष के दौरान करीब 2 से 3 हत्याकांड भी हो चुके है. अत: इन तमाम बातों के मद्देनजर इस परिसर में अब किसी भी तरह के शराब विक्री लाईसेंस को अनुमति न दी जाये.
ज्ञापन सौंपते समय एड. प्रवीण देवले, प्रशांत दलवी, संजय पाल, रोहित पाल, भूषण पेंडके, गणेश राउत, नरेंद्र मरकल, मनीष साठे, सनी चव्हाण, अजित फुलझेले, विजय सवई, सुजीत मालोदे, राहुल पाल, भूषण पेंडगे, प्रशांत दलवी, रोशन ठाकरे व दर्शना भांडे आदि उपस्थित थे.