देश दुनियामुख्य समाचार

देश में शराब बिक्री 14 फीसद बढी

1 साल में शराब शौकिनों ने 350 करोड लीटर शराब गटकी

दिल्ली/दि.28 – पिछले कुछ साल में देश में शराब बिक्री काफी बढी है. पिछले वित्तिय वर्ष में देश की जनता ने इस बाबत एक नया रिकॉर्ड किया है. सीआईएबीसी नामक अल्कोहल उद्योग की संगठना ने हाल ही में दी रिपोर्ट में विदेशी शराब की बिक्री 14 फीसद बढी है.
सीआईएबीसी डेटा के मुताबिक वर्ष 2022-23 वित्तिय वर्ष में भारत में बनी विदेशी शराब यानी आईएमएफएल की बिक्री 14 फीसद से बढकर 38.5 करोड बॉक्स पर पहुंच गई है. एक बॉक्स में 9 लीटर शराब रहती है. इस तरह गत वित्तिय वर्ष में देश के नागरिकों ने 350 करोड लीटर शराब खरीदी की हैं. वित्तिय वर्ष की यह अब तक सर्वाधिक बिक्री है.

Back to top button