लोकसभा चुनाव के लिए मनसे के संभावित प्रत्याशियों की सूची आयी सामने
मुंबई से संभाजीनगर तक लगाई जोरदार फिल्डिंग, अभी से मोर्चाबंदी हुई शुरु
मुंबई/दि.7 – अगले वर्ष देश में संसदीय आमचुनाव होने वाले है. जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारी करनी शुरु कर दी है. इसके तहत ज्यादातर राजनीति दलों द्बारा सभी निर्वाचन क्षेत्र में जायजा लेने का काम किया जा रहा है. वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने इससे चार कदम आगे बढते हुए लोकसभा चुनाव हेतु अपने संभावित उम्मीदवारों के नामों की सूची भी जारी कर दी है. इस सूची में कुल 10 नामों का समावेश है. जो फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है और इन संभावित उम्मीदवारों के नामों को लेकर अच्छी खासी चर्चा भी चल रही है. मनसे की सूची में मुंबई से लेकर छत्रपति संभाजी नगर तक के संभावित उम्मीदवारों के नामों का समावेश है.
उल्लेखनीय है कि, मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अब सभी चुनाव लडने एवं सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा कुछ दिन पहले ही की थी और किसी से भी गठबंधन किए बिना अपने दम पर चुनाव लडने की घोषणा की थी. वहीं अब सोशल मीडिया पर 10 संसदीय सीटों पर मनसे के संभावित प्रत्याशियों के नामों की सूची वायरल हो रही है. यद्यपि इसकी अधिकृत घोषणा अब तक मनसे द्बारा नहीं की गई है. परंतु जिन नामों की पहले से ही चर्चा चल रही थी, उन्हीं नामों का इन सूची में समावेश दिखाई दे रहा है.