मुख्य समाचारविदर्भ

नन्ही आर्या ने १ हजार मीटर की पूर्ण की दौड़

एशिया बुक रिकार्ड में नाम दर्ज कराने का लक्ष्य

वर्धा/दि.१० – जिले के पुलगांव शहर में रहनेवाले पंकज टाकोने की तीन साल पांच माह की बेटी आर्या ने हाल ही में एक हजार मीटर की दूरी केवल पांच मिनट ५० सेकंद में पूरी करने का कारनामा किया है. नन्ही आर्या यह दौड़ एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए कर रही है. बीते देड से दो वर्षों से रोजाना तीन से चार किमी दौड़ने की प्रैक्टीस आर्या कर रही है. आनेवाले २० जून को वह वर्धा में होनेवाले फाइनल मुकाबले में दौड़ लगाएगी. इस दौड़ को ड्रोन कैमेरे के जरिए कैद कर एशिया बुक ऑफ रेकार्ड में नाम दर्ज कराने के लिए भेजा जाएगा. बुधवार ९ जून को आर्या ने पुलगांव के तिलक चौक से एम्युनेशन डिपो के मुख्य द्वार तक कुल एक हजार मीटर की दूरी दौड़ लगाते हुए केवल ५ मिनट ५० सेकंद में पूरी की. आर्या के पिता पंकज टाकोने वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी है और वे पुलगांव पुलिस थाने में कार्यरत है. आर्या का सपना पूरा करने के लिए वे फिलहाल प्रयास कर रहे है. इससे पूर्व एशिया बुक रिकार्ड में चीन के पांच साल के बच्चे का रिकार्ड दर्ज है. वहीं आर्या की उम्र ३ साल चार महीने है. आर्या ने यह रिकार्ड तोडते हुए नया रिकार्ड बनाने पर उसके सहित देश का नाम रोशन होगा.

Related Articles

Back to top button